“अवतार: फायर एंड ऐश” का ट्रेलर अब सामने आ गया है, और इसमें पेंडोरा की दुनिया का एक नया, खतरनाक चैप्टर शुरू होता दिख रहा है। इस बार कहानी में “ऐश पीपल” नाम का एक रहस्यमयी ग्रुप शामिल हुआ है
पेंडोरा की जादुई दुनिया में एक बार फिर लौटने के लिए तैयार हो जाइए! जेम्स कैमरून की फेमस फिल्म का थर्ड पार्ट, “अवतार: द फायर एंड द ऐश”, इस बार एक नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही है। इस फिल्म में दर्शकों को मिलेगा एक नया विलेन, जबरदस्त वॉर के सीन और ऐसी विजुअल्स जो स्क्रीन पर आग लगा देंगे। फिल्म इस साल क्रिसमस से ठीक पहले, 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। खास बात ये है कि फिल्म का ट्रेलर अब आ चुका है, जिससे फैंस में फिल्म की कहानी को लेकर काफी सवाल उठने लगे हैं।
ट्रेलर में दिखा कमाल का नजारा
“अवतार: फायर एंड ऐश” का ट्रेलर अब सामने आ गया है, और इसमें पेंडोरा की दुनिया का एक नया, खतरनाक चैप्टर शुरू होता दिख रहा है। इस बार कहानी में “ऐश पीपल” नाम का एक रहस्यमयी ग्रुप शामिल हुआ है। ट्रेलर में जेक सुली और उसका परिवार मेटकेयना कबीले के साथ मिलकर वारंग और उसकी सेना से लड़ते नजर आते हैं। खास बात यह है कि अब वारंग ने क्वारिच (स्टीफन लैंग) से हाथ मिला लिया है। ट्रेलर की सबसे चौंकाने वाली झलक यह है कि वारंग के पास आग को कंट्रोल करने की शक्ति है। उसकी ताकत से पेंडोरा के हरे-भरे जंगल जलते हुए दिखाई देते हैं, जो फिल्म में आने वाले खतरों की झलक देते हैं।
पहली बार इस फिल्म से जुड़ रहे हैं। 2024 के D23 एक्सपो में निर्देशक जेम्स कैमरून ने फिल्म को लेकर कहा, “ये फिल्म एक जबरदस्त रोमांच और शानदार एक्सपीरियंस होगा, लेकिन इसमें पहले से कहीं ज्यादा इमोशनल भी होगा। हम उन सभी किरदारों को ऐसी चुनौती भरी दुनिया में ले जा रहे हैं जिन्हें दर्शक जानते और प्यार करते हैं।”