राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण पर पीएम ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कांग्रेस-सपा पर परिवारवाद व उपेक्षा का आरोप
आत्मसम्मान और राष्ट्रसेवा का प्रतीक है राष्ट्र प्रेरणा स्थल, परिवारवाद की राजनीति से देश को बाहर निकाला
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को सपा और कांग्रेस ने दशकों तक भुलाने का प्रयास किया, जबकि भाजपा ने उनकी विचारधारा को सम्मान और पहचान देने का काम किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, सेवा और राष्ट्रनिर्माण की सोच का प्रतीक है। यहां स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाएं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी। उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर आज यह स्थल बना है, वहां वर्षों तक कूड़े-कचरे का ढेर था, जिसे विकसित कर एक प्रेरणादायी केंद्र के रूप में बदला गया।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा को इस बात पर गर्व है कि उसकी सरकार को अनुच्छेद 370 जैसी दीवार को हटाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इसकी नींव पहले ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रख दी थी। आज देश में न दो विधान चल सकते हैं और न दो निशान—भारत एकता और समान व्यवस्था के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
परिवारवाद की राजनीति से देश को बाहर निकाला
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले हर बड़े विकास कार्य और राष्ट्रीय प्रतीक को एक ही परिवार से जोड़ने की परंपरा थी। सड़कें हों, स्मारक हों या मोहल्लों के नाम—सब पर एक ही परिवार की छाप होती थी। भाजपा ने देश को इस संकीर्ण सोच से मुक्त किया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों को उनका सम्मान लौटाया।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और सपा ने बाबा साहब आंबेडकर को वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। दिल्ली के एक शाही परिवार ने उनके योगदान को इसलिए नजरअंदाज किया ताकि उनका कद छोटा न हो जाए। यही मानसिकता उत्तर प्रदेश में सपा के शासनकाल में भी देखने को मिली।

लखनऊ बना रक्षा उत्पादन का बड़ा केंद्र
लखनऊ की भूमिका का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज शहर की पहचान सिर्फ नवाबी विरासत तक सीमित नहीं है, बल्कि रक्षा उत्पादन में भी इसकी अहम भूमिका है। ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण लखनऊ में हो रहा है और इसकी गूंज पूरी दुनिया में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले बैंकिंग और बीमा सुविधाएं गिने-चुने लोगों तक सीमित थीं। आज जीवन ज्योति बीमा योजना से 25 करोड़ से अधिक लोग और दुर्घटना बीमा योजना से 55 करोड़ लोग जुड़े हैं। इन योजनाओं के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये सीधे गरीब परिवारों तक पहुंचे हैं।
इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में गांवों तक करीब आठ लाख किलोमीटर सड़कें बनी हैं, जिनमें से लगभग आधी सड़कें बीते दस वर्षों में तैयार हुई हैं। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे और मेट्रो नेटवर्क के विस्तार में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।

