पानी में परचम, पदकों की बारिश: राष्ट्रीय फिन स्विमिंग में उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक प्रदर्शन

Prashant

December 30, 2025

लखनऊ। पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्विमिंग चैंपियनशिप-2025 में उत्तर प्रदेश की फिन स्विमिंग टीम ने शानदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण सहित कुल 23 पदक जीतकर ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया। इस शानदार सफलता के साथ प्रदेश ने राष्ट्रीय फिन स्विमिंग में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई।

उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कर्नाटक के मंगलौर स्थित इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की 27 सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल पहले और मेजबान कर्नाटक दूसरे स्थान पर रहा, जबकि उत्तर प्रदेश ने पदक तालिका में जोरदार छलांग लगाई।

स्वर्णिम चमक से सजा यूपी का अभियान

चैंपियनशिप में अमर अवस्थी, अविनाश निषाद और गायत्री ने दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश के स्वर्णिम अभियान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वहीं राज यादव और यूपी की रिले टीम ने भी स्वर्ण पदक जीतकर टीम की सफलता में अहम योगदान दिया। इसके अलावा रजत और कांस्य पदकों में भी प्रदेश के तैराकों ने निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश अब राष्ट्रीय फिन स्विमिंग में एक मजबूत दावेदार बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *