केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समारोह में यूपी टीम को दी गई विदाई
यूपी की 27 सदस्यीय टीम मंगलवार रात मंगलौर (कर्नाटक) के लिए रवाना होगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की फिन स्विमिंग टीम फिर एक बार राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने के लिए तैयार है। पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप-2025 में हिस्सा लेने के लिए यूपी की 27 सदस्यीय (20 पुरुष, 7 महिला) टीम मंगलवार रात मंगलौर (कर्नाटक) के लिए रवाना होगी। पिछली चार चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इस बार भी प्रदेश का नाम रोशन करने के इरादे से उतरेगी। टीम की रवानगी से पूर्व मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान टीम में चयनित खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई।
उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स व फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने टीम में चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप-2025 मंगलौर (कर्नाटक) के इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में 19 से 22 दिसंबर, 2025 तक होगी। उन्होंने आगे कहा कि यूपी टीम में चयनित यूपी के खिलाड़ी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, सैफई व गोरखपुर से है। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले चार संस्करणों में यूपी के खिलाड़ियों ने कुल 42 पदक अपने नाम किए हैं।

