अवैध कोयला कारोबार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने की छापेमारी
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड में बड़े पैमाने पर छापेमारी की
कोलकाता। अवैध कोयला कारोबार पर नकेल कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 14 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और जूलरी बरामद की गई। साथ ही डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज और संदिग्ध इकाइयों के बैंक खाते भी कब्जे में लिए गए।
धनबाद, दुमका, कोलकाता, दुर्गापुर और हावड़ा सहित कुल 44 लोकेशन पर तलाशी की गई। कार्रवाई का लक्ष्य अवैध खनन, चोरी, परिवहन और बिक्री से जुड़े सिंडिकेट थे, जिनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है। ईडी के मुताबिक जिन ठिकानों पर छापे पड़े, वे कोयला कारोबार से जुड़े प्रबंधकों, ठेकेदारों और उनके करीबी लोगों के हैं। इन पर सरकारी तंत्र और स्थानीय अधिकारियों की सांठगांठ से तस्करी का बड़ा जाल चलाने का आरोप है।
टोल बूथ और कोक प्लांट से भी मिले सबूत
छापों के दौरान गैर-कानूनी टोल कलेक्शन पॉइंट और कोक प्लांट में भी महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले, जिनसे पैसे के प्रवाह और जुड़े लाभार्थियों का पता चलता है। ईडी टीमों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहे। एजेंसी का कहना है कि जब्त कागजात से वर्षों से सक्रिय संगठित कोयला तस्करी नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जिसमें करोड़ों की काली कमाई का लेन-देन होता रहा है।

