पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण, 25 दिसंबर को होगा लोकार्पण

Anoop

December 17, 2025

राष्ट्र प्रेरणा स्थल देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों का बनेगा सशक्त प्रतीक : जयवीर सिंह

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी करेंगे भव्य लोकार्पण

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वसंत कुंज आवासीय योजना क्षेत्र में 65 एकड़ में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य लोकार्पण प्रस्तावित है। लोकार्पण से पूर्व मंगलवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया तथा अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री ने मूर्ति निर्माण एवं स्थापना से जुड़े शिल्पकारों से संवाद किया और उनके कौशल, समर्पण व सृजनात्मक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार राष्ट्र प्रेरणा स्थल को देशभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय नायकों के विचारों का सशक्त प्रतीक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देगा और नया भारत, नया उत्तर प्रदेश की झलक प्रस्तुत करेगा।

जयवीर सिंह ने प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात, संस्कृति विभाग के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ म्यूजियम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जनसंघ के वरिष्ठ नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनी गैलरियों का अवलोकन किया। मंत्री ने म्यूजियम में अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी जानकारियों—जनसंघ में प्रवेश, सांसद बनने, जनता पार्टी के गठन और पांचजन्य से संबंधों—को देखा और उनकी सराहना की।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। संस्कृति विभाग द्वारा इन प्रतिमाओं के निर्माण पर करीब 21 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि व्यय की गई है। इन प्रतिमाओं का निर्माण मेसर्स राम सुतार आर्ट क्रिएशन प्रा. लि. एवं मेसर्स माटूराम आर्ट्स सेंटर प्रा. लि. द्वारा किया गया है। कमल के आकार पर आधारित इस स्थल के डिजाइन में तीनों महापुरुषों के जीवन और विचारों को संजोने वाला म्यूजियम भी विकसित किया गया है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण से जुड़े महान विचारों और मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। प्रधानमंत्री के कर कमलों से इसका लोकार्पण लखनऊवासियों के लिए गर्व और गौरव का विषय होगा। उन्होंने बताया कि प्रकृति से जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए पार्क और हरित क्षेत्रों का भी विकास किया गया है। 25 दिसंबर के आयोजन को लेकर प्राधिकरण द्वारा युद्धस्तर पर अंतिम तैयारियां की जा रही हैं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और बेहतर कनेक्टिविटी के बल पर देश के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा है और राष्ट्र प्रेरणा स्थल इस सशक्त और परिवर्तनशील प्रदेश का जीवंत प्रतीक है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात, राज्य ललित कला अकादमी के निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री, अपर निदेशक संस्कृति डॉ. सृष्टि धवन, सहायक निदेशक संस्कृति रेनू रंगभारती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *