पंचायत चुनाव से पहले सपा का बड़ा फैसला, अखिलेश ने सभी जिला और विधानसभा प्रभारियों को किया कार्यमुक्त

Anoop

August 25, 2025

69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़े व दलित वर्गों के छात्रों का हक छीना गया: अखिलेश

पंचायत चुनाव से पहले सपा ने जिलाध्यक्षों व विधानसभा प्रभारी किए पदमुक्त 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के सभी जिला व विधानसभा क्षेत्र के नामित प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव से पहले संगठन को नई धार देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। 

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़े और दलित वर्ग के छात्रों का हक छीना गया। अभ्यर्थियों को तभी न्याय मिलेगा, जब पीडीए की सरकार आएगी। भाजपा सरकार ने आर्थिक भ्रष्टाचार के साथ आरक्षण में भी खिलवाड़ किया है।

सपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई महीनों से किसानों के सामने खाद का बड़ा संकट है। किसानों की जो आय थी उसकी लूट दोगुनी हो गई है। हमीरपुर और बांदा में नदियों को खोद कर पहाड़ों से ऊंचे बालू के टीले लगाए गए थे। भाजपा ने सपा के नेताओं को बदनाम करने के लिए झूठे मुकदमे लगवाए थे।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार स्कूल बंद कर रही है, पर शराब की दुकानें बढ़ा रही है। भाजपा सरकार में हर क्षेत्र में माफिया पैदा हो रहे हैं। लोकसभा में लाए गए नए संविधान संशोधन विधेयक पर अखिलेश ने कहा कि दुनिया में जितनी तानाशाह सरकारें रही हैं, वे समय-समय पर ऐसे ही कानून बनाती रही हैं, जिससे वे हमेशा सत्ता में बनी रहें। लेकिन कोई सरकार नहीं बची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *