नौवीं टीआईए इंडिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों की धमक

Anoop

December 26, 2025

टीआईए इंडिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

एक स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य सहित कुल आठ पदक जीतकर शहर और प्रदेश का नाम रोशन

लखनऊ। कोलकाता में आयोजित नौवीं टीआईए इंडिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य सहित कुल आठ पदक जीतकर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता कोरियन ताइक्वांडो मास्टर एसोसिएशन इंडिया और कोरियन एसोसिएशन ऑफ कोलकाता के तत्वावधान में विश्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में 21 से 23 दिसंबर, 2025 तक आयोजित की गई।

चैंपियनशिप में व्यक्तिगत सब जूनियर बालक पूमसे वर्ग में दिव्य राज वंश ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही क्योरगी बालक सब जूनियर अंडर-22 किग्रा वर्ग में रजत पदक भी अपने नाम किया। क्योरगी बालक सब जूनियर (सात वर्ष तक) अंडर-18 किग्रा वर्ग में विनायक राजवंश तथा कैडेट बालक वर्ग अंडर-33 किग्रा में मृत्यंजय त्यागी ने रजत पदक जीते।

कांस्य पदक विजेताओं में क्योरगी कैडेट बालक वर्ग अंडर-33 किग्रा में कुणाल यादव, व्यक्तिगत सब जूनियर बालक पूमसे में मयंक तिवारी और आशुतोष मिश्रा शामिल रहे। लखनऊ के सभी पदक विजेता खिलाड़ी ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी से जुड़े हैं और आशियाना स्थित जोनल पार्क में मास्टर अतुल यादव एवं प्रशिक्षक आकांक्षा विश्वकर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

पदक विजेताओं की इस सफलता पर मास्टर अतुल यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन उनके कठिन प्रशिक्षण, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में भारत के साथ बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मलेशिया, हॉन्ग कांग, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के खिलाड़ियों ने भी सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *