नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डेन क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का तृतीय बैच शुरू

Anoop

December 15, 2025

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल एडमिन ब्लॉक व एआई–रोबोटिक लैब का भव्य उद्घाटन

समारोह का उद्घाटन पंकज सिंह (विधायक, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा, उत्तर प्रदेश) ने किया

लखनऊ/नोएडा । महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को नवनिर्मित एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक एवं एआई और रोबोटिक लैब का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ। यह अवसर विद्यालय प्रशासन और छात्रों के लिए गर्व और उत्साह का क्षण रहा। समारोह का उद्घाटन पंकज सिंह (विधायक, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा, उत्तर प्रदेश) ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत गुलदस्ते और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन और ईश वंदना से हुई। विद्यार्थियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ संकल्प का संदेश दिया। इसके साथ ही रामायण पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति से सनातन संस्कृति और श्रीराम के आदर्शों को प्रस्तुत किया गया।

समारोह के अंत में विद्यालय अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर प्रबंधन समिति, शिक्षकों, छात्रों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लोक राम अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सुरेश बंसल, सुधीर हलवासिया, मनोज हवेलिया, अनुज गोयल, गिरजा शंकर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, रवीश अग्रवाल, उज्वल कृष्ण, विशाल अग्रवाल, रीता मित्तल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *