- मैनपुरी से ननिहाल आए युवक और युवती को देर रात कमरे में देखा गया
- परिजनों की नाराज़गी के बाद पंचायत बुलाई गई
- युवती ने जबरदस्ती का आरोप लगाया, शादी की मांग की
एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर रात एक विवाहित युवक और उसकी ममेरी बहन के बीच हुए विवाद को लेकर पंचायत का दखल सामने आया। मामला बढ़ने पर पंचायत ने दोनों की शादी करा दी, जबकि युवक पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता है। जानकारी के अनुसार मैनपुरी जिले के एक गांव का निवासी युवक अपनी ननिहाल आया हुआ था। देर रात परिजनों ने उसे युवती के साथ कमरे में देखा तो हंगामा हो गया। गुस्साए परिवार वालों ने युवक से मारपीट भी की।
स्थिति बिगड़ने पर युवक की पत्नी बच्चों के साथ गांव पहुंच गई। बात पंचायत तक पहुंची, जहां युवती ने युवक पर दबाव बनाने का आरोप लगाया और उसी से शादी की जिद की। पंचायत के दौरान युवती द्वारा केस दर्ज कराने की चेतावनी भी दी गई। परिवार और गांव के लोगों ने मामले को शांत कराने के लिए दोनों का विवाह करा दिया। युवक की पहली पत्नी ने इस फैसले का विरोध किया, लेकिन परिस्थितियों के चलते समझौता स्वीकार करना पड़ा।
समझौते के बाद युवक अपनी दोनों पत्नियों के साथ घर लौट गया। परिजनों ने कहा कि कानूनी परेशानी से बचने के लिए यह कदम उठाना पड़ा। वहीं पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

