नए चेहरे बोल्ड…बिंदास अंदाज  

Anoop

August 25, 2025

भारतीय फिल्म और ग्लैमर उद्योग, जो अपनी चमक-दमक और सितारों के लिए जाना जाता है, वर्तमान में महत्वपूर्ण परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। नई प्रतिभाओं के उदय के साथ पारंपरिक पहचान की रेखाएं धुंधली हो रही हैं। नए चेहरे, चाहे वे फिल्मी विरासत से आ रहे हों या डिजिटल दुनिया से लगातार अपनी पहचान बनाकर बॉलीवुड और फैशन की दुनिया में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। 

डिजिटल प्लेटफॉर्म नए टैलेंट के लिए ऑडिशन स्टेज व लॉन्चपैड

डिजिटल प्लेटफॉर्म अब केवल सामग्री उपभोग के लिए ही नहीं, बल्कि नए टैलेंट के लिए एक महत्वपूर्ण ऑडिशन स्टेज और लॉन्चपैड के रूप में कार्य कर रहे हैं। यह बदलाव फिल्म और फैशन उद्योग को पहले से ज्यादा समावेशी बना रहा है, जहां बाहरी भी अपनी प्रतिभा और दर्शकों से जुड़ने की क्षमता के दम पर जगह बना सकते हैं। यह पारंपरिक प्रोडक्शन हाउस को भी अपनी रणनीति बदलने के लिए प्रेरित कर रहा है, ताकि वे डिजिटल क्षेत्र से उभरते सितारों को पहचान कर मुख्यधारा में ला सकें।

आर्यन खान ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बनाई, और भी कमाई

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे, आर्यन ने अभिनय के बजाय निर्देशन में कदम रखा है। उनका डेब्यू प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स की व्यंग्यात्मक सिरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ है, जो फिल्म उद्योग के अंदरूनी पहलुओं पर एक हास्यपूर्ण और सूचनात्मक नजर डालती है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस शो को आर्यन की मां गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ही आर्यन ने अपने दोस्तों के साथ स्ट्रीट वियर लाइफ स्टाइल ब्रांड डी-यावोल खोल रखा है। इसके कपड़े काफी महंगे आते हैं। यह एक अनपेक्षित मार्ग है, जो दर्शाता है कि स्टार किड्स अपने लिए अलग रास्ते चुन रहे हैं।

परिवार की पहचान बचा पाएंगे नए नवाब इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की खुशी कपूर के साथ आई पहली फिल्म ‘नादानियां’ ज्यादा नहीं चली थी, समीक्षकों ने फिल्म को खामियों का पिटारा बता दिया था। अभिनेता की दूसरी फिल्म एक्शन थ्रिलर ‘सरजमीन’ जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इसमें अनुभवी अभिनेत्री काजोल भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में इब्राहिम ने अपनी चॉकलेटी पहचान के विपरीत एक खूंखार आतंकवादी का किरदार निभाया है, जिसे सराहा जा रहा है। 

आजाद रही फ्लाप पर राशा ने ऊई अम्मा… डांस से दिल जीता  

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की अजय देवगन के भतीजे आमान देवगन के साथ डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ भले ही बॉक्स आफिस पर नहीं चली, लेकिन इस फिल्म का गीत ‘ऊई अम्मा…’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस गाने पर राशा के डांस ने यूट्यूब पर करीब 40 करोड़ व्यूज के साथ लोगों को दिल जीत लिया है। 

 संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर की विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को जहां दर्शकों के बड़े वर्ग ने नकार दिया, वहीं कुछ लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थके। शनाया अब भानुशाली स्टूडियोज की फिल्म ‘तू या मैं’ में नजर आएंगी। शनाया को फैशन ट्रेंड्स के लिए बड़ी संख्या में फॉलो किया जाता है। खासतौर पर बोल्ड ब्लाउज डिजाइन में उनका ग्लैमरस स्टाइल ट्रेंड सेटर रहता है। 

नेचुरल ब्यूटी व ग्लोइंग स्किन की मलिका नितांशी गोयल 

‘लापता लेडीज’ में अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाने वाली नितांशी गोयल अपने डेब्यू के विपरीत, पहले से ही उद्योग में सक्रिय हैं। 2024 में आईफा में ‘बेस्ट परफॉरमेंस इन अ लीडिंग रोल (फीमेल)’ का पुरस्कार जीता था। नितांशी अपनी  एक्टिंग के साथ नेचुरल ब्यूटी और ग्लोइंग स्किन के लिए खूब चर्चा में रहती हैं। स्किन को फ्रेश और खूबसूरत बनाने का राज वह टमाटर के टुकड़े पर शुगर क्यूब लगाकर चेहरे पर धीरे-धीरे रब करना बताती हैं। कम उम्र के बावजूद उनके आउटफिट दमदार ड्रेसिंग सेंस दिखाते हैं। कान्स में नितांशी ने परफेक्ट और इंप्रेसिव लुक दिखाकर बाजी मार ली थी।

‘बागी- 4’ में झुमाएगी हरनाज की टाइगर श्रॉफ संग केमिस्ट्री 

मिस यूनिवर्स 2021, हरनाज कौर संधू, टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी- 4’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म के गीत बाली सोणी… में उनका डांस सराहा जा रहा है। टाइगर श्राफ के साथ उनकी केमिस्ट्री झूमने को मजबूर करती है। हरनाज कौर के पास कुछ पंजाबी फिल्में भी हैं। एक बीमारी से पीड़ित होने के कारण उनका वजन बढ़ गया था, जिसे हरनाज ने अपनी लाइफस्टाइल बदलकर ऐसा तराशा कि हर कोई उनका बदला लुक देखकर हैरान रह गया था।   

‘इक्कीस’ में अमिताभ के नाती संग अक्षय की भतीजी सिमर का डेब्यू

सुपरस्टार अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया, श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इक्कीस’ से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। अपने डेब्यू से पहले सिमर रेड कार्पेट कार्यक्रमों तथा ग्लैमरस इवेंट में उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *