क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे ख़तरनाक सांप कौन-कौन से हैं?
इनमें से कुछ इतने ज़हरीले और खतरनाक हैं कि उनका काटना सीधे जीवन के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।आज हम आपको बताएंगे दुनिया के टॉप 10 सबसे खतरनाक सांप, जिनकी ज़हर से बचना हर किसी के लिए चुनौती बन चुका है।
तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं इस रहस्यमयी सफर को…

जब हम ज़हरीले सांपों की बात करते हैं तो इसके दो अर्थ हो सकते हैं.पहला, वो सांप जो सबसे ज़्यादा इंसानों को मारता है, या फिर वो सांप जो सबसे ज़्यादा टॉक्सिक है, यानी जो सबसे ज़्यादा ज़हरीला होता है. ये दोनों बातें अलग-अलग हैं.मुमकिन है कि सबसे ज़्यादा ज़हरीला या मारक ज़हर रखने वाला सांप इंसानों के क़रीब या बीच ना रहता हो या फिर आक्रामक ना हो.
1. सॉ-स्कैल्ड वाइपर

सॉ स्कैल्ड वाइपर मिडल ईस्ट और मध्य एशिया में पाया जाने वाला सांप है और ये काफ़ी आक्रामक होता है.
सालाना सबसे ज़्यादा लोगों को मारने के लिए ज़िम्मेदार माने जाने वाला ये सांप घनी आबादी वाले इलाकों में मिलता है, जिसकी वजह से ये इंसानों के लिए ज़्यादा ख़तरनाक हो जाता है.
भारत में ये सांप हर साल क़रीब पांच हज़ार मौतों की वजह बनता है.
2. इनलैंड टाइपन

जब बात सबसे ज़्यादा ज़हरीले सांप की आती है, तो इनलैंड टाइपन सबसे आगे है. मध्य एशिया और ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाला ये सांप ख़ासकर चूहों का शिकार करता है.
ऐसा कहा जाता है कि इस सांप के एक बार काटने से सौ इंसानों की जान जा सकती है. हालांकि सॉ स्कैल्ड वाइपर की तरह ये मौतों के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
ऐसा इसलिए, क्योंकि ये इंसानी बस्तियों से दूर दूरदराज के इलाकों और ज़मीन के नीचे ज़्यादा रहता है.
3. ब्लैक माम्बा

ब्लैक माम्बा ऐसा सांप है, जिसके आगे जंगल का राजा शेर भी हार मान जाता है. सब-सहारा अफ्रीका में मिलने वाला ये सांप टाइपन से अलग बहुत ज़्यादा आक्रामक होता है.
आम तौर पर इंसानों से दूर रहने वाला ये सांप ख़तरा महसूस होने पर ऊंचा उठता है, और बिजली की गति से अटैक करता है. इलाज ना मिलने पर इसके काटने के आधे घंटे में इंसान की मौत हो सकती है.
4. रसल वाइपर

इंडियन कोबरा, कॉमन क्रेट और सॉ स्कैल्ड वाइपर के साथ मिलकर रसल वाइपर ‘बिग फोर’ बनाते हैं. भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे ज़्यादा मौतों के लिए यही चार सांप ज़िम्मेदार हैं.
रसल वाइपर जब काटता है तो भीषण दर्द होता है. इसे काफ़ी आक्रामक और तेज़-तर्रार बताया जाता है. भारत में सांप काटने की 43% घटनाओं के पीछे यही सांप होता है.
5. कॉमन करैत

बिग फोर का सदस्य ये सांप काफ़ी ज़हरीला है और इसके काटने पर मरने के चांस 80% होते हैं.
इसके ज़हर में ऐसे न्यूरोटॉक्सिन होते हैं, जो मसल्स पैरालाइसिस, रेस्पिरेटरी फेलियर और मौत तक की वजह बन सकते हैं.
ये दूसरे सांप, चूहे और मेंढक खाता है. इंसानों से इस सांप का आमना-सामना कम ही होता है लेकिन अंधेरे में इस पर पैर रखा तो ये ज़रूर अटैक करता है.
6. इंडियन कोबरा

भारत में जो सांप सबसे ख़तरनाक माने जाते हैं, उनमें इंडियन कोबरा भी शामिल है. भारत में पहले सपेरे इसी सांप को लेकर गली-गली में लेकर घूमा करते थे.
ये सांप ज़हरीला भी होता है और आक्रामक भी. साथ ही ये इंसानी बस्तियों में या क़रीब ही रहता है क्योंकि इसका मुख्य शिकार चूहा है, जो इन्हीं बस्तियों में ज़्यादा मिलता है. इसलिए इंसानों से इसका सामना ख़ूब होता है.
7. पफ़ एडर

भारतीय उपमहाद्वीप से दूर अफ्रीका में बड़ा और डरावना पफ़ एडर मिलता है. वाइपर प्रजाति से आने वाला ये सांप दूसरे सभी अफ्रीकी सांपों की तुलना में सबसे ज़्यादा जान लेता है.
डराने पर ये भागने के बजाय सामना करता है. और अक्सर वहीं आराम करता मिलता है, जहां से लोग गुज़रते हैं.
ये अटैक करने से पहले चेतावनी भी देता है. अपने शरीर को फुलाता है और हिस की आवाज़ निकालता है.
8. कॉमन डेथ एडर

ये सांप ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाया जाता है. ये ख़ुद को पत्तियों के बीच छिपा लेता है और शिकार आने पर हमला करता है.
ऐसे में ख़ास तौर पर उन इंसानों के लिए ख़तरनाक हो जाता है, जो गलती से ऐसे इलाकों में घूमते समय इस पर पैर रख देते हैं. इसका ज़हर जान के लिए काफ़ी है और 60% मामलों में मौत हो जाती है.
9. किंग कोबरा

चार मीटर की औसत लंबाई वाला ये सांप 5.85 मीटर का रिकॉर्ड बना चुका है. इंडियन कोबरा की तरह किंग कोबरा की भारतीय उपमहाद्वीप में ख़ासी सांस्कृतिक अहमियत है.
इंसान इसके इलाकों पर अतिक्रमण कर रहा है और पारंपरिक चीनी दवाओं में इस्तेमाल की वजह से इसका शिकार भी होता है. भारत में किंग कोबरा मारने पर क़ैद की सज़ा का प्रावधान है.
10. ईस्टर्न डायमंडबैक रैटलस्नैक

ये उत्तरी अमेरिका का सबसे ख़तरनाक सांप है. हालांकि, एशिया के सांपों की तुलना में ये कम ख़तरनाक लगता है और हर साल अमेरिका में पांच लोगों की जान लेने की वजह बनता है.
ये काफ़ी बड़ा और वज़नदार सांप है. इसका वज़न 15 किलोग्राम से ज़्यादा हो सकता है. इसके ज़हर में हेमोटॉक्सिन होता है, जो रेड ब्लड सेल्स पर अटैक करता है.
इन दस के अलावा टाइगर स्नैक, कोस्टल टाइपन और ईस्टर्न ब्राउन स्नैक को ख़तरनाक सांपों में गिना जाता है.

