मेरठ ने नोएडा को 41 रन से पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया
अटट बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम पर खेली जा रही यूपी टी-20 लीग
लखनऊ। अटट बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम पर खेली जा रही यूपी टी-20 लीग में नाबाद बल्लेबाजी कर दिवांशु राजपूत की शानदार पारी से मेरठ ने महत्वपूर्ण मुकाबले में नोएडा को 41रन से पराजित कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया। मेरठ की पांच मैचों में रविवार को हुए मुकाबले में यह तीसरी जीत हुई। इस मुकाबले में मेरठ ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन का अच्छा स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने पिच पर उतरी नोएडा की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन का स्कोर ही बना पाई।
मेरठ ने इस मैच को महत्वपूर्ण 41 रन से जीत लिया। मेरठ की तरफ से दिवांशु राजपूत ने 28 गेंदों पर चार छक्के व तीन चौके की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। का खिताब दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ की टीम कठिन समय में थी, तब स्कोर 110/5 था। लेकिन दिव्यांश राजपूत की तूफानी पारी (53 नाबाद, 28 गेंदों पर, 3 चौके और 4 छक्के) ने मैच की स्थिति ही पलट दी। ऋतिक वत्स (24 रन, 18 गेंद) और यश गर्ग (13 रन, 5 गेंद) ने आख़िरी चार ओवरों में 60 रन जोड़कर स्कोर को 20 ओवर में 184/7 तक पहुंचाया।
जवाब में नोएडा किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विशाल चौधरी ने पहली ही ओवर में कप्तान शिवम चौधरी और प्रियंशु पांडे को लगातार दो गेंदों पर आउट कर दिया। विकेट कीपर रवि सिंह ने आक्रामक तेवर अपनाये लेकिन विजय कुमार ने ओपनर अनिवेश चौधरी (9 रन) को आउट कर दिया। प्रशांत वीर- 39 रन और कर्ण शर्मा- 37 रन ने 75 रनों की उम्दा साझेदारी कर कड़ा संघर्ष किया। लेकिन लगातार बढ़ता रनरेट का नोएडा नहीं पकड़ पाई। कार्तिक त्यागी (2/28) ने 19वें ओवर में कर्ण को आउट कर मेरठ की जीत सुनिश्चित की। आखिर के ओवर में जीशान अंसारी – 4/17) ने तीन विकेट लेकर नोएडा को 20 ओवर में 143/9 पर रोक दिया।
मेरठ के लिए गेंदबाजी में जीशान अंसारी दमदार साबित हुए। विशाल चौधरी (2/16) और कप्तान रिंकू सिंह (3 ओवर, 14 रन, बिना विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी की। इस जीत के साथ मौजूदा चैंपियन मेरठ मावेरिक्स के 5 मैचों में 6 अंक हो गए हैं। मेरठ मावेरिक्स: 184/7, 20 ओवर (दिव्यांश राजपूत 53*, ऋतुराज शर्मा 34; प्रशांत वीर 1/8)। नोएडा किंग्स: 143/9, 20 ओवर (प्रशांत वीर 39, कर्ण शर्मा 37; ज़ीशान अंसारी 4/17, विशाल चौधरी 2/16)। मेरठ मावेरिक्स 41 रन से जीत लिया।