दया का घर में यीशु मसीह के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन, मानव कल्याण और शांति का दिया संदेश

Anoop

December 17, 2025

आयोजन मंगलवार को मलिहाबाद स्थित कठौलिया, रहीमाबाद में किया गया

 बेतहसदा फैलोशिप ट्रस्ट (दया का घर) ने किया मसीह यीशु के जन्मोत्सव

लखनऊ। बेतहसदा फैलोशिप ट्रस्ट (दया का घर) द्वारा मसीह यीशु के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन मंगलवार को मलिहाबाद स्थित कठौलिया, रहीमाबाद में किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। आर्च बिशप डॉ. आर.सी. शेत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यीशु मसीह ने मानव कल्याण, जीवन की रक्षा, जाति-पांति और ऊँच-नीच के भेद को समाप्त करने, अधार्मिकता व पाप से मुक्ति दिलाने तथा शांति की स्थापना के लिए स्वर्ग से उतरकर मानव रूप में जन्म लिया। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह का संपूर्ण जीवन मानवता के कल्याण को समर्पित रहा, ताकि आकाश में परमेश्वर की महिमा और पृथ्वी पर मनुष्यों में शांति स्थापित हो सके।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता पास्टर डॉ. नीरज कुमार (मुंबई) ने यीशु मसीह के जन्मदिवस पर उद्धार का विशेष संदेश देते हुए मानव जाति के उद्धार की ईश्वरीय योजना और मसीह के जन्म के आध्यात्मिक रहस्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकियों, गीतों, सामूहिक नृत्यों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मसीह की महिमा का गुणगान किया गया। दिल्ली, केरल, मुंबई सहित विभिन्न राज्यों से आए वक्ताओं ने भी यीशु मसीह के जन्म और मानव कल्याण से जुड़े संदेश साझा किए।

दया का घर द्वारा 14 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, बाराबंकी और सीतापुर सहित लगभग दस विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों में पास्टर नीरज कुमार (मुंबई), आर्च बिशप नांदलु महाराज, पास्टर दिनेश कुमार, पास्टर अजय कुमार, पास्टर मनीष, पास्टर विनोद, पास्टर रामचन्द्र, पास्टर राजेश, बिशप मयंक डेविड, डॉ. आर्थर कोकर, डॉ. सुनीता कोकर सहित लगभग 50 सेवक और हजारों श्रद्धालु सहभागिता कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *