त्योहारों के मद्देनजर डीजीपी ने किया अलर्ट, बाजार और मल्टीप्लेक्सों में रहें विशेष सतर्क, ड्रोन से निगरानी

Anoop

October 16, 2025

दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए यूपी डीजीपी का अलर्ट जारी

पुलिस को सतर्क करते हुए कहा कि बाजारों में विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश  

लखनऊ। डीजीपी राजीव कृष्ण ने दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सराफा बाजारों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने को कहा। एंटी रोमियो स्क्वाड को भी सक्रिय रखने और अधिकारियों को पीएसी बल के साथ सघन फुट पैट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए।

डीजीपी ने कहा कि छोटी से छोटी सूचनाओं को भी गंभीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारी और थाना प्रभारी मौके पर जाकर विवाद को हल कराएं। किसी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए। रिजर्व पुलिस कर्मियों की क्यूआरटी टीम बनाएं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार, मनोरंजन स्थल, पार्क, मल्टीप्लेक्स आदि स्थानों पर जगहों पर बीडीडीएस टीम से चेकिंग कराई जाए। असामाजिक एवं अवांछनीय तत्वों की सूची को अपडेट कर विशेष निगरानी रखी जाए।

धार्मिक स्थलों के आसपास तड़के पोस्टर चेकिंग पार्टी निकाल चेकिंग करें। हॉटस्पाट व संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाए। नदियों व घाटों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। गोताखोर, जल पुलिस, बाढ़ राहत पीएसी की व्यवस्था रहे। प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूसों में त्रुटि रहित, योजनाबद्ध पुलिस प्रबंध किया जाए। किसी भी शोभायात्रा या जुलूस को बिना समुचित पुलिस प्रबंध के अनुमति न प्रदान की जाए।

अधिक मात्रा में विस्फोटक संग्रहण एवं भंडारण न हो

डीजीपी ने पटाखों के संबंध में निर्देश दिया कि सीमा से अधिक मात्रा में विस्फोटक संग्रहण एवं भंडारण कदापि न होने दिया जाए। पटाखों दुकानों को अस्थायी लाइसेंस देने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करें। दुकानों के पास अग्निरोधक उपाय किए जाए, ताकि आग लगने पर उसे तत्काल बुझाया जा सके। आतिशबाजी विक्रय रिहायशी क्षेत्र में नहीं हो। अग्निशमन कर्मी लगातार सतर्क रहें। चेकिंग के समय एक अधिकारी ऐसा हो, जो विस्फोटक पदार्थ के रखरखाव एवं निस्तारण की जानकारी रखता हो। पटाखों का परिवहन निहित मापदंड के अनुसार हो। विस्फोटक सामग्री मिलने पर डाग स्क्वायड भेजें, जिसमें प्रशिक्षित स्निफर डॉग हो। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सघन मानीटरिंग की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *