यूपी की पुरुष व महिला टीमें घोषित, घरेलू मैदान पर दम दिखाने उतरेंगे खिलाड़ी
पहले दिन छह दिसंबर से 12 मुकाबले, दूरदर्शन पर होगा सीधा प्रसारण
लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ में शनिवार से शुरू हो रही 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन में यह प्रतियोगिता 6 से 10 दिसंबर 2025 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित की जाएगी।
चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की पुरुष व महिला टीमों का चयन शुक्रवार को किया गया। चयनित खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में किट प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने दोनों टीमों की घोषणा की।
– उत्तर प्रदेश की महिला टीम
उषा, सुमन यादव, समृद्धि सिंह, रेशमा, नैना यादव, शताक्षी,
प्रीति यादव (वाराणसी), शिवानी, सौम्या (लखनऊ),
ज्योति चौहान, खुशबू, नंदिनी, युक्ता (गोरखपुर),
आराधना, राजपति, मुस्कान (अयोध्या),
तेजस्विनी (एसएसबी), कनीज (बस्ती)
कोच: हिना खातून
मैनेजर: परमेंद्र सिंह, डॉ. सुमंत पाण्डेय
– उत्तर प्रदेश की पुरुष टीम
ज्ञान गौरव प्रकाश, यशवंत (गोरखपुर),
शैलेश गौड़, अनुभव (प्रयागराज),
निशांत (मेरठ), विक्रांत, प्रदीप कुमार,
शाहरुख, निहाल, मनकेश, अफरोज (यूपी पुलिस),
अंकित चौधरी, अविनाश, मोहित यादव (लखनऊ),
सूरज (मऊ), सुमित (सुल्तानपुर),
रजनीश (वाराणसी), कामरान (अमेठी)
कोच: मोहम्मद तौहीद
मैनेजर: आदित्य यादव, मनोज चौरसिया
पुरुष व महिला वर्ग के पूल घोषित
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय के अनुसार दोनों वर्गों में टीमों को दो-दो पूल में विभाजित किया गया है। प्रत्येक पूल की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
पुरुष वर्ग
- पूल-A: उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, बिहार, सीआरपीएफ
- पूल-B: जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, बीएसएफ, सीआईएसएफ
महिला वर्ग
- पूल-A: राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बीएसएफ
- पूल-B: उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार
– पहले दिन 12 मुकाबले, 12:30 बजे उद्घाटन
पहले दिन पुरुष व महिला वर्ग के कुल 12 मैच खेले जाएंगे। मुकाबलों की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी, जबकि औपचारिक उद्घाटन दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा। उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती अलका दास (चांसलर, बीबीडी यूनिवर्सिटी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) एवं विराज सागर दास (प्रो-चांसलर बीबीडी यूनिवर्सिटी, चेयरमैन बीबीडी ग्रुप एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) के कर-कमलों से होगा।
दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण
लीग-कम-नॉकआउट आधार पर आयोजित इस चैंपियनशिप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा।
हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि यह चैंपियनशिप युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उत्कृष्ट मंच प्रदान करती है।
