ट्रंप टैरिफ पर मायावती बोलीं-नीतियों व कार्यक्रमों में सुधारवादी रवैया अपनाकर भारत का सम्मान बचाए सरकार

Anoop

September 7, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की

ट्रंप टैरिफ पर नीतियों व कार्यक्रमों में सुधारवादी रवैया अपनाकर भारत का सम्मान बचाने की केंद्र सरकार को नसीहत

लखनऊ। राजधानी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को समीक्षा बैठक की। पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में यूपी में संगठन की तैयारी, कमेटी गठन के साथ सर्वसमाज में पार्टी का जनाधार बढ़ाने को लेकर उन्होंने चर्चा की। उन्होंने देश में ताजा घटनाक्रम पर भी बातचीत की।

सभी से बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की। बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में धार्मिक स्थलों एवं संतों, गुरुओं व महापुरुषों का निरादर करके सामाजिक, साम्प्रदायिक व राजनीतिक हालात बिगाड़ने की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई। 

उन्होंने अमेरिका के लगाए गए ‘ट्रंप टैरिफ’ से उभरी नई चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार को नसीहत दी है कि वह अपनी नीतियों व कार्यक्रमों में सुधारवादी रवैया अपनाएं। नहीं तो देश के दलितों की गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा, घरों से दूर पलायन जैसी समस्याएं और जटिल हो जाएंगी। इससे देश का मान-सम्मान भी दुनिया में प्रभावित होगा। इससे बचना बहुत जरूरी है।

उन्होंने पार्टी संगठन के गठन व जनाधार को जमीनी स्तर पर बढ़ाने के लिए जिला मुख्यालयों से लेकर बूथ स्तर पर कमेटी गठन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान करीब 80 फीसदी लक्ष्य प्राप्त होने पर संतोष व्यक्त किया। बचे कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देश दिए। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस बार कांशीराम की पुण्यतिथि का कार्यक्रम ‘मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल’ में होगा। इसमें वह खुद कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगी। इस दौरान आगे की राजनीतिक चुनौतियों से संघर्ष के लिए रूपरेखा पर भी चर्चा करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *