टीबी मरीजों को रेड क्रॉस ने बांटी पुष्टाहार पोटली

Anoop

November 29, 2025
  • 42 मरीजों को मिली पोषण पोटली, दवा समय पर लेने की अपील
  • डिप्टी सीएमओ एवं सोसाइटी सचिव अमरनाथ मिश्र के नेतृत्व में आयोजन

लखनऊ। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, शाखा लखनऊ द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को दूसरे महीने की पुष्टाहार पोटली का वितरण टीबी हॉस्पिटल, ठाकुरगंज में किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डिप्टी सीएमओ एवं सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र ने किया। कुल 42 मरीजों को पोषण सामग्री उपलब्ध कराई गई।

सचिव अमरनाथ मिश्र ने मरीजों को दवा समय पर लेने और सही पोषण बनाए रखने की सलाह देते हुए कहा कि टीबी पूरी तरह ठीक होने वाली बीमारी है, इसलिए उपचार को बीच में न रोकें। कार्यक्रम में डॉ. रवि शेखर ने भी टीबी के प्रति जागरूक रहकर उपचार का पालन करने को कहा। साथ ही मरीजों और परिजनों को दवा सेवन, खांसी के दौरान सावधानी और पौष्टिक आहार के महत्व की जानकारी दी गई।

टीबी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी. सिंह ने मरीजों के स्वास्थ्य सुधार में पोषण सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए अमरनाथ मिश्र को सम्मानित किया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि अस्पताल के 117 और टीबी मरीजों को जल्द ही गोद लिया जाएगा, जिसके लिए सोसाइटी के पदाधिकारी आगे आएंगे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, ऋतुराज रस्तोगी, मनीष शुक्ला, आलोक सक्सेना सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *