झांसी में हैवानियत की इंतहा: रिटायर रेलकर्मी ने पत्नी का कत्ल कर लाश के किए टुकड़े, हफ्ते भर कमरे में जलाता रहा अंग

Prashant

January 18, 2026

कमरे में जलती रही आग, बाहर लाश जलने की गंध, सूटकेस ने खोला खौफनाक राज

 सूटकेस में महिला के अवशेष देख पुलिस के उड़े होश, आरोपी पति फरार

झांसीसीपरी बाजार थाना क्षेत्र की ब्रह्म नगर कॉलोनी में एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी ने न केवल अपनी पत्नी की जान ली, बल्कि क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उसके शव के साथ जो किया, उसे जानकर हर कोई दंग है।

आरोपी बृजभान अपनी तीसरी पत्नी प्रीति के साथ किराए के कमरे में रह रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, करीब सात दिन पहले उसने पत्नी की हत्या कर दी थी। गिरफ्तारी से बचने और साक्ष्य मिटाने के लिए उसने शव के कई हिस्से किए। हैवानियत का आलम यह था कि वह पिछले एक हफ्ते से कमरे के अंदर ही आग जलाकर शव के अंगों को एक-एक कर नष्ट कर रहा था, ताकि बाहर किसी को बदबू न आए और हत्या का राज दफन रहे।

सूटकेस और गायब हुआ कातिल

शनिवार की रात जब कुछ अवशेष जलने से बच गए, तो आरोपी ने उन्हें एक सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई। उसने एक ऑटो मंगवाया और उसमें सूटकेस रखवा कर खुद पीछे आने का झांसा दिया। ऑटो चालक जब तय जगह (मिनर्वा चौराहा) पहुँचा, तो आरोपी वहां नहीं मिला। शक होने पर चालक ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खुलवाया, तो उसमें महिला के कटे हुए अंग मिले, जिसे देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए।

फरार आरोपी की तलाश जारी

पुलिस जब ऑटो चालक को लेकर आरोपी के ठिकाने पर पहुँची, तब तक वह वहां से रफूचक्कर हो चुका था। कमरे के भीतर से फॉरेंसिक टीम को जले हुए अवशेष और खून के निशान मिले हैं, जिससे आरोपी की बर्बरता साफ झलकती है। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि आरोपी बृजभान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। घटना के बाद से पूरी ब्रह्म नगर कॉलोनी में मातम और खौफ पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *