लखनऊ में उद्योग बंधु की बैठक, औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
निवेश मित्र, कूड़ा निस्तारण और जल निकासी पर फोकस, डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक
लखनऊ।जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों, संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा समय सीमा से परे लंबित प्रकरणों पर समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदर्शित समस्त प्रकरण का निस्तारण प्रत्येक दशा में समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। ऐसे विभागों को निर्देशित किया गया कि यदि जिलास्तरीयत नोडल के निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदर्शित समय सीमा से परे आवेदनो तथा शिकायतों का निस्तारण उनके विभागीय लागिन से पूर्ण हो गया हो तो निवेश मित्र मुख्यालय से विधिवत पत्राचार कर अद्यतन स्थिति प्रदर्शित हो।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यूपीसीडा को औद्योगिक क्षेत्र से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ कूड़े के अंतिम निस्तारण हेतु नगर निगम द्वारा ट्रांसपोर्टेशन हेतु प्रस्तावित दरों पर मुख्यालय से समन्वय करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक में गोयला इंडस्ट्रिय़ल एरिया में LT Line विकसित किये जाने हेतु धनराशि की स्वीकृति पर उद्यमी
संगठन पदाधिकारीयों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया तथा जिला प्रशासन की सराहना की गयी। मेसर्स के0 फोटेइक्यूपमेंट द्वारा गत उद्योग बंधु बैठक में इकाई के संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं/अतिक्रमण को जिलाधिकारी द्वारा उचित रूप से निरस्तारित कराये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया I
बैठक में अमौसी एवं सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी से संबंधित विभिन्न मुद्दो पर गहन चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये तथा विभागीय समन्वय हेतु सोमवार को नगर निगम लखनऊ, अपर जिलाधिकारी, नगर पूर्वी, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा, परियोजना निदेशक , राष्ट्रीय राजमार्ग, महाप्रबंधक/प्रोजेक्ट मैनेजर, सीएनडीएस तथा जिला उद्योग केन्द्र अधिकारी आदि अधिकारीयों के साथ विभिन्न विकल्पों पर चर्चा हेतु बैठक आहूत की गयी है I
उद्योग बंधु बैठक में, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा एलडीए, नगर निगम, तथा उद्योग से संबंधित अन्य विभागों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

