जन्म शताब्दी पर प्रख्यात नाटककार बादल सरकार को याद किया

Anoop

September 17, 2025

भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) लखनऊ ने बादल सरकार की स्मृति में किया आयोजन

इप्टा कार्यालय सभागार में मंगलवार को “बादल सरकार की विरासत” विषयक संगोष्ठी

लखनऊ। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) लखनऊ ने प्रख्यात नाटककार, निर्देशक एवं पारंपरिक रंगमंच से हटकर तीसरे रंगमंच के जनक बादल सरकार के जन्म शताब्दी वर्ष में इप्टा कार्यालय के बलराज साहनी सभागार में “बादल सरकार की विरासत” विषयक संगोष्ठी आयोजित की। बादल सरकार पर केंद्रित समानांतरनामा पुस्तक के अंक का विमोचन भी हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नाट्य निर्देशक एवं इप्टा के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष डे ने की। मशहूर रंगकर्मी, निर्देशक देवेंद्र राज अंकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। रंगकर्मी और निर्देशक सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ साहित्यकार व लमही के संपादक विजय राय, समानांतरनामा के संपादक रंगकर्मी अनिल रंजन भौमिक, जनसंकृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ नाट्य निर्देशक जहूर आलम ने वक्ता के तौर पर नाट्यलेखन, और निर्देशन में बादल सरकार के योगदान पर अपनी बात रखी।

अनिल रंजन भौमिक ने बादल सरकार से जुड़े अपने संस्मरण पर आधारित समानांतरनामा के संपादकीय अंश का पाठ किया । सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ ने बादल सरकार केलिखे नाटकों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नाटक ‘ तो मंचन के बाद खत्म हो जाता है, लेकिन लिखा हुआ सदियों अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहता है। विजय राय ने कहा कि वर्तमान समय रचना विरोधी समय है, ऐसे में बादल सरकार को याद करना महत्वपूर्ण और जरूरी है। क्योंकि जितने भी जरूरी लोग है, उनको विस्मृत करने का अभियान सा चल रहा है।

जहूर आलम ने अपने निर्देशन में बादल सरकार के किए गए नाटकों का जिक्र किया। उन्होंने एक नाटक “सब ठीक है कोई हत्या नहीं हुई” का पाठ कर कहा कि आज के दौर में यह संवाद सटीक बैठते हैं। संतोष डे ने अध्यक्षीय भाषण की शुरुआत हाल ही में मणिपुर और नेपाल के मौजूदा हालात से की और बादल सरकार की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी एवं इप्टा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश वेदा ने और धन्यवाद ज्ञापन इप्टा लखनऊ के सचिव शहज़ाद रिज़वी ने किया। इस दौरान रंगकर्मी, साहित्यकार और शहर के अन्य संस्कृतिकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *