बच्चियों को तलाश रहे परिजनों ने सुनाई अपनी आपबीती
धर्मांतरण, देश विरोधी गतिविधियों के आरोपी छांगुर का कारनामा
लखनऊ। धर्मांतरण और देश विरोधी गतिविधियों के आरोपी छांगुर ने लव जेहाद, धमकी व अन्य चालबाजियों के जरिए हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कर उन्हें खाड़ी देशों में भेजा । परिजन बेटियों की तलाश में भटक रहे हैं। पीड़ितों और उनके परिजनों ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेसवार्ता कर छांगुर गैंग पर ये आरोप लगाया। कई पीड़ित और परिजन अपनी बहन-बेटियों के गायब होने के प्रमाण और दस्तावेज लेकर प्रेसवार्ता में पहुंचे थे। धर्म और जेहाद की आड़ में छांगुर और उसके गुर्गों की काली करतूतें धीरे-धीरे अब सामने आ रही हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के दफ्तर में आयोजित प्रेस वार्ता में तमाम ऐसे पीड़ितों और उनके
छांगुर गिरोह ने बेटी को किया गायब, मां हुई विक्षिप्त
गाजियाबाद से सत्तर साल के बुजुर्ग आजाद सिंह चौधरी न्याय की उम्मीद में राजधानी आए हैं। उनकी बेटी बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। बीते 2 अप्रैल से घर से अचानक गायब हो गई। गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई, कहीं कुछ पता नहीं चला। मेरठ से आए सुनील नेगी ने बताया कि छांगुर गैंग के बदर अख्तर सिद्दीकी ने उनकी बहन को हिन्दू नाम से लव जिहाद का शिकार बनाया। 2019 से उनकी बहन लापता है। बलरामपुर से आए रघुनाथ निषाद और उनकी पत्नी उर्मिला का बुरा हाल था। रघुनाथ पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं। बताया कि बेटी की शादी तय की गई थी। घर के पास की मुस्लिम महिला अनारकली और उसके मामा ने मेरी बेटी का ब्रेनवाश किया और भगा ले गए।
मेरठ में जमीन कब्जा कर मस्जिद बनाई मेरठ से आई लक्ष्मी ने बताया कि उनके पति के देहांत के बाद छांगुर और उसके ग्रुप से जुड़े लोगों ने दादरी में मौजूद उनकी सारी जमीन पर कब्जा कर वहां मस्जिद और मजार बनवा लिया। इस विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि छांगुर का कनेक्शन जाकिर नाइक से भी मिला है। जिसे सरकार ने भगोड़ा घोषित किया है। ये सभी मिलकर भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते थे।