चौदहकोसी परिक्रमा करनेपहुंचे 25 लाख श्रद्धालु, लगी 2 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की भीड़

Anoop

October 31, 2025

14 कोसी परिक्रमा के साथ शुरू हुआ कार्तिक मेला गुरुवार को अपने चरम पर था

डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के मुताबिक 25 लाख से ज्यादा ने 14 कोसी परिक्रमा की

अयोध्या। 14 कोसी परिक्रमा के साथ शुरू हुआ कार्तिक मेला गुरुवार को अपने चरम पर था। पूरे 42 किलोमीटर की परिधि में जुड़वा शहर श्रद्धालुओं की भीड़ से घिरा रहा। परिक्रमा पूरी होने के साथ आस्था का सैलाब सरयू नदी के तट से प्रमुख मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए उमड़ पड़ा। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे का दावा है कि 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने 14 कोसी परिक्रमा की है।

कार्तिक शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी तिथि से शुरू होने वाला कार्तिक मेला बुधवार की देर रात शुरू हुआ। परिक्रमा का मुहुर्त बृहस्पतिवार सुबह चार बजकर 50 मिनट था लेकिन श्रद्धालुओं ने तय मुहूर्त से पहले ही परिक्रमा शुरू कर दी। बुधवार की शाम से लेकर बृहस्पतिवार की देर रात तक परिक्रमा चली। 24 घंटे से अधिक समय तक परिक्रमा पथ पर आस्था प्रवाहमान रही। वहीं भोर से शुरू हुई बारिश ने श्रद्धालुओं की खूब परीक्षा ली। लगातार हो रही बारिश ने परिक्रमा पथ को कीचड़ से भर दिया, पर भक्तों के मन में उठ रही “जय श्रीराम” की गूंज ने हर कठिनाई को लघु कर दिया।

सरयू किनारे लगा श्रद्धालुओं की जमावड़ा

14 कोसी परिक्रमा में जब लाखों श्रद्धालु सरयू किनारे हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं को जमावड़ा लगा रहा। बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं हर कोई राम राम के उद्घोष में डूबा रहा। श्रद्धालु बारिश में भीगते हुए लगातार आस्था की राह में आगे बढ़ते रहे। शाम होते ही भीड़ बढ़ती रही, आसमान में राम नाम की ध्वनियां गूंजतीं रहीं। परिक्रमा पथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। मंडलायुक्त राजेश कुमार, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर मेलाक्षेत्र में लगातार निगरानी करते रहे।

     रात दो बजे से सरयू तट पर श्रद्धालुओं के जयकारे गूंजने लगे थे। सुबह के करीब आठ बजे पूरा सरयू तट जयकारों से गूंज रहा था। बारिश के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। घाटों पर तिल रखने की जगह नहीं थी। लाखों श्रद्धालु पुण्यार्जन की होड़ में घाटों में डुबकी लगा रहे थे। कुछ स्नान कर परिक्रमा शुरू करने की तैयारी में थे। कुछ परिक्रमा पूरी करने के बाद स्नान करने आ रहे थे। जल पुलिसकर्मी ध्वनि प्रसारक यंत्रों के जरिये गहरे पानी में स्नान न करने की लगातार हिदायत दे रहे थे।

तीन लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

परिक्रमा पूरी होते ही परिक्रमार्थियों की भीड़ सरयू में डुबकी लगा स्नान-दान कर प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए जुट गई। नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन के साथ श्रीराम लला के दरबार में दर्शन की होड़ रही। रामलला के दरबार में पिछले दो दिनों के भीतर तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई है। बृहस्पतिवार की शाम तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके थे।

14 कोसी परिक्रमा पूरी करने के बाद श्रद्धालु वापसी के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। नया घाट हाईवे पर वाहनों का काफिला लगा रहा। घर वापसी के लिए भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। इसी तरह बृहस्पतिवार को सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का रेला उमड़ा। अयोध्या से वाराणसी और अयोध्या से लखनऊ की और जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *