46वां शिवानी कप वेटरन स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट का रविवार को हुआ आयोजन
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन शिवानी पब्लिक स्कूल का हुआ टूर्नामेंट
लखनऊ। कपिल कुमार खरे ने 46वें शिवानी कप वेटरन स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट में शतरंज की बिसात पर बेहतरीन खेल दिखाते हुए विजेता ट्रॉफी जीत ली। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की शिवानी पब्लिक स्कूल की ओर से मानसरोवर योजना शहीद पथ परिसर में हुए टूर्नामेंट के छठें व अंतिम राउंड के बाद कपिल ने सर्वाधिक साढ़े चार अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया।
वहीं शरद शर्मा चार अंक के साथ दूसरे व पंकज सक्सेना साढ़े तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। शकीलुद्दीन व आरपी गुप्ता के समान 3-3 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: चौथे व पांचवें स्थान पर रहे। समापन समारोह में शिवानी पब्लिक स्कूल शहीद पथ शाखा की प्रधानाचार्या सुश्री पुनीता मिश्रा ने पुरस्कार वितरित किए।