चचेरी बहनों को युवक ने दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज कर तलाश शुरू

Prashant

January 12, 2026

विरोध करने पर फोटो और वीडियो एडिट कर वायरल, सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट

पुलिस ने आरोपी अली हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की

मुरादाबाद। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक में रहने वाले युवक अली हुसैन ने दो बहनों की तस्वीरों और वीडियो को एडिट कर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। जब पीड़िताओं ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें दुष्कर्म के बाद हत्या करने की धमकी दी।

पीड़िता ने मझोला थाने में तहरीर देकर बताया कि आरोपी ने 22 नवंबर को कॉल कर अभद्रता की थी। विरोध करने पर उसने फर्जी आईडी बनाकर बहनों की फोटो और वीडियो पोस्ट कर दिए और अपशब्द भी लिखे। आरोपी लगातार बहनों को ब्लैकमेल कर रहा है।

एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अली हुसैन के खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी देने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मझोला थाना पुलिस साइबर सेल की मदद से इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपत्तिजनक पोस्ट हटवा रही है और आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *