गोमती नदी में गिरने वाले नालों को बंद करने की सीएम से मांग

Byanoopnbt@gmail.com

July 20, 2025

स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने 373वें दिन सफाई की

लखनऊ। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने आदि गंगा गोमती नदी के तट पर स्वच्छता अभियान के तहत 373वें दिन सफाई की। लगभग 20 कुंतल कचरा नदी के अंदर से कचरा निकाला। रविवार सुबह 5 से 7 बजे तक हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क तट पर सेना के 4 दर्जन से अधिक स्वयं सेवकों ने गोमती नदी की तलहटी से बड़ी मात्रा में जलकुंभी, विसर्जन सामग्री, पालीथीन पैकेट्स देवी-देवताओं की मूर्तियां इत्यादि एकत्रित कीं।  स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ का गोमती नदी सफाई अभियान को लेकर लगातार ये 373वां रविवारीय दिवस था। गोमती नदी स्वच्छता अभियान के दौरान रंग मंच, फिल्म जगत के कलाकार संदीप यादव ने सफाई अभियान में भाग लेकर सबको प्रेरित किया।  संयोजक  रणजीत सिंह के नेतृत्व में प्रीति जैन, अर्चना सिंह, शिखा सिंह, बबिता यादव,  शांती देवी ,राजेश जोशी, मनोज सिंह,  कृपा शंकर वर्मा, ललित कश्यप, विष्णु तिवारी, उदय सिंह, प्रदीप सिंह, राम कुमार वाल्मीकि, आनंद वर्मा,  वीरेंद्र जोशी, शैलेन्द्र सिन्हा, दिनेश दत्त पांडेय, विवेक जोशी, परमेश जोशी, कमलेश चौधरी, आशीष तिवारी, अजय जोशी, पवन कुमार, परवेश यादव,  शिवराज अंशुल बंसल, सार्थक जोशी, संकल्प शर्मा,  संजय वर्मा, रिंकू सिंह,  जितेंद्र शर्मा, जेपी गुप्ता इत्यादि ने नदी सफाई अभियान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से गोमती नदी में गिरने वाले नालों को बंद करने की मांग को लेकर आवाज उठाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *