गोंडा में बोलरो के नहर में गिरने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत, नौ लोग एक ही परिवार के

Anoop

August 3, 2025

गोंडा में हुए हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, एक लापता

सीहागांव से पृथ्वीनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

गोंडा। इटियाथोक के रेहरा गांव के नजदीक रविवार को मोतीगंज के सीहागांव निवासी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। घटना स्थल के पास मौजूद युवकों ने लोगों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई। लेकिन बोलेरो का शीशा बंद होने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका। किसी तरह ईंट से शीशा तोड़कर दाखिल हुए उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

बारिश के बीच रविवार सुबह सीहागांव से पृथ्वीनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर बेलवा बहुता सरयू नहर में गिर गया। चालक व तीन सवार वाहन से कूदकर किसी तरह बचे। एक बच्ची अब भी लापता है। पुलिस के अनुसार वाहन में चालक के साथ एक ही गांव के कुल 16 लोग सवार थे।

रेहरा गांव निवासी अब्दुल हक ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचे थे। चीख-पुकार मची हुई थी। मगर आखिरी पल में ही सभी लोग खामोश हो गए। नहर के पानी में बोलेरो पूरी तरह से डूबी हुई थी। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने के बाद एबुलेंस की मदद से सीएचसी इटियाथोक व मेडिकल कॉलेज भेजा गया। राहत बचाव कार्य में लगे एसडीआरएफ टीम प्रभारी हर्षित वर्मा ने बताया कि उनकी टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने सभी शवों को बाहर निकाल लिया था। एक बच्ची के लापता होने की बात कही जा रही है। देरशाम तक बच्ची रचना की तलाश जारी है।

पिंकी ने लगाई मदद की गुहार, दौड़ पड़े थे ग्रामीण

बोलेरो में सवार पिंकी ने चालक सीतासरन के साथ कूद कर किसी तरह से जान बचाई तो तेज बारिश के दौरान घरों में मौजूद लोगों से बोलेरो में फंसे लोगों की जान बचाने की गुहार लगाई। इसके बाद ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े थे। इतना ही नहीं, इसके बाद राहत बचाव कार्य में लग गए थे। रेहरा गांव निवासी जाकिर ने बताया कि दुर्भाग्य रहा कि नहर में अधिक पानी होने के चलते बचाया नहीं जा सका। हालांकि लोगों ने बोलेरो को ट्रैक्टर से बाहर खींचा तो मृतकों का शव बाहर निकाला जा सका।

घटना के बाद देवीपाटन मंडल कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील, आईजी अमित पाठक, डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी विनीत जायसवाल समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहीं, शवों के कतार को देखकर हर कोई रो पड़ा। पोस्टमार्टम हाउस में शवों को देखकर प्रहलाद कसौंधन समेत परिजनों रो पड़े तो वहीं, गांव में मातम पसर गया। प्रहलाद दहाड़ मारकर रोते रहे। किसी तरह से लोगों ने उन्हें सांत्वना दी।
 

घटना में इन 11 लोगों की हो गई मौत

मोतीगंज क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह पत्नी बीना, बेटी काजल, महक व पिंकी के साथ गांव के 16 लोग जलाभिषेक के लिए वाहन से निकले थे। पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग से होते हुए सुबह करीब 9:30 बजे वाहन रेहरा गांव के समीप बेलवा बहुता सरयू नहर पुल के पास पहुंचा, तभी बारिश तेज हो गई। इसी बीच अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। इसपर चालक सीता शरन के साथ ही पिंकी, सत्यम व रामललन वाहन से कूद गए। पीछे बैठे लोग जब तक कुछ समझते तब तक वाहन नहर में समा चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *