गायत्री–त्रिशा ने बचाया महिला युगल खिताब, श्रीकांत रोमांचक संघर्ष के बाद उपविजेता

Anoop

December 1, 2025
  • भारतीय जोड़ी ने रोमांचक मुकाबले में जापानी जोड़ी को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता
  • श्रीकांत की जोरदार चुनौती के बावजूद निर्णायक गेम में चूके, उपविजेता रहे

लखनऊ भारत की शीर्ष वरीय जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पी. ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला युगल खिताब एक बार फिर अपने नाम किया। पिछली बार की विजेता इस भारतीय जोड़ी ने फाइनल में जापान की आठवीं वरीय काहो ओसावा और माई तानाबे को 17-21, 21-13, 21-15 से हराया।

योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में दर्शकों की जोरदार मौजूदगी के बीच खेले गए 1 घंटा 16 मिनट के इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी को शुरुआती गेम में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दूसरे और तीसरे गेम में रणनीति बदलते हुए दमदार कोर्ट कवरेज और तालमेल के बल पर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। यह जोड़ी 2024 में चैंपियन और 2022 में उपविजेता रही थी।


श्रीकांत की वापसी के बावजूद हाथ से फिसला खिता

पुरुष एकल फाइनल में भारत के के. श्रीकांत को हांगकांग के जेसन गुनावन के हाथों कड़े संघर्ष में 21-16, 8-21, 22-20 से हारकर उपविजेता रहना पड़ा। तीसरे गेम में कई मौकों पर बढ़त बनाने के बावजूद श्रीकांत अंतिम क्षणों में चूक गए। 2016 के विजेता श्रीकांत अपने लंबे खिताबी सूखे को समाप्त करने की उम्मीद में थे। उन्होंने आखिरी बार 2017 फ्रेंच ओपन में एकल खिताब जीता था।


अन्य वर्गों के परिणाम

मिश्रित युगल में इंडोनेशिया के देजान फर्डिनानस्याह और बर्नाडिन अनिंदिया वारदाना ने थाईलैंड के पक्कापोन तीरारतसाकुल व सप्सिरी तेरत्तनाचाईन को 21-19, 21-16 से हराकर खिताब जीता। (फर्डिनानस्याह 2023 में भी यहाँ खिताब जीत चुके हैं)। महिला एकल में जापान की पांचवीं वरीय हीना अकेची ने तुर्किये की नेस्लिहान अरीन को सीधे गेम में 21-16, 21-14 से मात दी।  पुरुष युगल में मलेशिया की छठीं वरीय जोड़ी एरन ताय और कांग खाई शिंग ने अपने ही देश के तीसरी वरीय ल्वी शेंग हाओ और चिया वेइजिए को 21-9, 21-19 से हराया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विशिष्ट अतिथि आलोक कुमार (अपर मुख्य सचिव एमएसएमई), सुहास एल.वाई. (सचिव खेल), डॉ. नवनीत सहगल (अध्यक्ष, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन), विराज सागर दास (चेयरमैन), अलका दास, सोनाक्षी दास, डॉ. सुधर्मा सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

चैंपियनशिप में अडानी, इन्वेस्ट यूपी, मिगसन, एपको, ओमैक्स और विराज ग्रुप मुख्य प्रायोजक रहे। साथ ही इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड, क्लियो काउंटी ग्रुप, रेडिको खेतान, सिडबी, एंबर ग्रुप, पीआईसीएल और बिग एफएम जैसे कई कॉरपोरेट्स का सहयोग प्राप्त रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *