वंदे मातरम और ‘राजा और रंक’ से गूंजेगा ग्राम दलेलपुर, बच्चों देंगे सामाजिक संदेश
हरदोई के गांव में गणतंत्र दिवस पर बच्चों का रंगमंच, देशभक्ति के साथ उठेंगी गांव की आवाजें
हरदोई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को ग्राम दलेलपुर, पोस्ट बहुती कलां, ब्लॉक भरावन, तहसील संडीला, जनपद हरदोई में बच्चों द्वारा देशभक्ति और सामाजिक चेतना से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस आयोजन की तैयारियां नागपाल नाट्य समूह के मार्गदर्शन में अंतिम चरण में हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रप्रेम से भरपूर राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ से होगी, जिसकी रचना बंकिम चंद्र चटर्जी ने की थी। इस प्रस्तुति में मुन्ने बच्चे गायन, भावाभिनय और मंचीय संयोजन के माध्यम से देशभक्ति का संदेश देंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी भरावन राजीव गुप्ता व विशिष्ट अतिथि दीपक गुप्ता अति कार्य अधिकारी मनरेगा भरावन हरदोई होंगे।
इसके बाद बच्चों द्वारा नाटक ‘राजा और रंक’ का मंचन किया जाएगा। इस नाटक के माध्यम से ग्रामीण जीवन से जुड़ी कई ज्वलंत समस्याओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक में नालियों की समस्या, खड़ंजा, आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन जैसे बुनियादी जनकल्याण से जुड़े मुद्दों को कथा के माध्यम से उजागर किया गया है।
आयोजकों के अनुसार, इस रंगमंचीय प्रस्तुति का उद्देश्य बच्चों में संवैधानिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारियों और नागरिक अधिकारों के प्रति समझ विकसित करना है। साथ ही गांव की समस्याओं पर संवाद और जागरूकता को भी बढ़ावा देना है। गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है और बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

