- तैराक श्रीहरि नटराज बने स्टार एथलीट, 42 गोल्ड के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ओवरआल चैंपियन
जयपुर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) 2025 का पांचवां संस्करण आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक शानदार समारोह के साथ संपन्न हो गया। 24 नवंबर से शुरू हुए इस 12-दिवसीय खेल महाकुंभ में देशभर के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 5,000 से अधिक युवा एथलीटों ने 23 से अधिक खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (पंजाब) ने कुल 71 पदकों (35 स्वर्ण, 18 रजत, 18 कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (पंजाब) दूसरे और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (पंजाब) तीसरे स्थान पर रही।स्टार एथलीट: जैन यूनिवर्सिटी (कर्नाटक) के ओलंपियन तैराक श्रीहरि नटराज इन गेम्स के सबसे सफल खिलाड़ी रहे। उन्होंने अकेले 9 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) 78 पदकों के साथ दूसरे और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) 32 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर रही। इस बार कैनोइंग और कयाकिंग जैसे नए खेलों को शामिल किया गया और एथलेटिक्स में 12 नए मीट रिकॉर्ड भी बने।

