के. श्रीकांत और त्रिशा–गायत्री फाइनल में धमाका- सैयद मोदी इंटरनेशनल 2025 में भारत की चुनौती बरकरार

Anoop

November 29, 2025
  • श्रीकांत ने दिखाया जलवा, फाइनल में धमाकेदार प्रवेश, निर्णायक गेम में जबरदस्त प्रदर्शन
  • दर्शक अब फाइनल मुकाबलों का रोमांच देखने के लिए बेताब

लखनऊ। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 में भारत के पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदम्बी श्रीकांत ने सेमीफाइनल में 59 मिनट तक चले तीव्र और रोमांचक मुकाबले में हमवतन मिथुन मंजूनाथ को 21-15, 19-21, 21-13 से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखा। तीसरे गेम में श्रीकांत ने बेहतरीन कोर्ट कवरेज, तेज रिफ्लेक्स और प्रेशर खेल का शानदार प्रदर्शन किया। उनका टैक्टिकल गेमप्लान और सटीक शॉट्स उन्हें जीत दिलाने में कारगर साबित हुए। अब उनका सामना फाइनल में हांगकांग के जेसन गुनावन से होगा, जो अपने विरोधी के मैच छोड़ने से सीधे फाइनल में पहुंचे।

त्रिशागायत्री ने महिला युगल में बरकरार रखा दबदबा

महिला युगल में पूर्व विजेता जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पी. ने मलेशिया की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-11, 21-15 से मात देकर फाइनल की दावेदारी और मजबूत कर दी। उनकी कॉर्डिनेशन और सटीक शॉट्स फाइनल में खिताब की संभावना को और बढ़ा रहे हैं।

जापान की जोड़ी से होगा बड़ा फाइनल टकराव, अन्य मुकाबलों में भी रहा रोमांच

फाइनल में त्रिशा–गायत्री का सामना जापान की जोड़ी काहो ओसावा–माई तानाबे से होगा, जिन्होंने चीनी ताइपे की शीर्ष जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी की यह खेल समझ और सामंजस्य उन्हें खिताब तक पहुंचा सकती है। पुरुष एकल, महिला एकल, मिश्रित युगल और पुरुष युगल में कई सिंस ऑफ़ ड्रामा और हाई-एड्रेनालाईन मुकाबले देखने को मिले। हालांकि महिला एकल में भारत की उम्मीदें सेमीफाइनल में समाप्त हुईं, लेकिन पुरुष एकल और महिला युगल में फाइनल की राह बनाकर भारतीय चुनौती मजबूत बनी।

भारत की जीत की उम्मीदें प्रबल

सैयद मोदी इंटरनेशनल 2025 में भारत ने पुरुष एकल और महिला युगल में फाइनल का टिकट कटाकर खिताब की मजबूत उम्मीदें कायम की हैं। दर्शक अब फाइनल मुकाबलों का रोमांच देखने के लिए बेताब हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *