केले के छिलके से लेकर चायपत्ती तक…सूखे पौधों में जान डाल देंगी ये नेचुरल चीजें, ऐसे करें इस्तेमाल

Anoop

August 1, 2025

अगर आपके घर के गमलों या बगीचे के पौधे मुरझाने लगे हैं, पत्तियां सूख गई हैं या उनमें पहले जैसी हरियाली नहीं रही, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप कुछ घरेलू और नेचुरल चीजों से इन्हें फिर से हरा-भरा कर सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसी ही 5 नेचुरल खाद के बारे में.

केले के छिलके में पोटैशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं, जो पौधों की जड़ों को मजबूत करते हैं और नई पत्तियों की ग्रोथ में मदद करते हैं. छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में दबा दें या उन्हें पानी में भिगोकर 2-3 दिन के बाद उस पानी को पौधों में डालें. ( Credit: Unsplash and Getty Images)

1 / 5

इस्तेमाल की हुई चायपत्ती भी पौधों के लिए अच्छी मानी जाती है. ये मिट्टी में ऑर्गेनिक मैटर और हल्का एसिडिक तत्व देती है, जो खासकर फूलों वाले पौधों के लिए फायदेमंद होती है. उबली हुई चायपत्ती को सूखाकर सीधे मिट्टी में मिलाएं या खाद के साथ मिलाकर डालें. इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छे से धो लें ताकि इसमें दूध या चीनी का कोई कण न रह जाए.  ( Credit: Unsplash and Getty Images)
इस्तेमाल की हुई चायपत्ती भी पौधों के लिए अच्छी मानी जाती है. ये मिट्टी में ऑर्गेनिक मैटर और हल्का एसिडिक तत्व देती है, जो खासकर फूलों वाले पौधों के लिए फायदेमंद होती है. उबली हुई चायपत्ती को सूखाकर सीधे मिट्टी में मिलाएं या खाद के साथ मिलाकर डालें. इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छे से धो लें ताकि इसमें दूध या चीनी का कोई कण न रह जाए. ( Credit: Unsplash and Getty Images)2 / 5
अंडे के छिलकों में कैल्शियम भरपूर होता है, जो मिट्टी की क्वालिटी सुधारता है और पौधों को मजबूती देता है. इसे पौधों में डालना अच्छा होता है. इसके लिए छिलकों को धोकर सुखा लें और फिर बारीक पीसकर मिट्टी में मिलाएं या सीधे गमले की सतह पर डाल दें.  ( Credit: Unsplash and Getty Images)
अंडे के छिलकों में कैल्शियम भरपूर होता है, जो मिट्टी की क्वालिटी सुधारता है और पौधों को मजबूती देता है. इसे पौधों में डालना अच्छा होता है. इसके लिए छिलकों को धोकर सुखा लें और फिर बारीक पीसकर मिट्टी में मिलाएं या सीधे गमले की सतह पर डाल दें. ( Credit: Unsplash and Getty Images)3 / 5
सब्जियों के छिलकों में कई तरह के मिनरल्स और फाइबर होते हैं, जो मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं. इन छिलकों को कंपोस्ट बनाकर इस्तेमाल करें या गमले की मिट्टी में थोड़ी मात्रा में दबाकर दें.  ध्यान रखें कि सड़े-गले हिस्से न हों. ( Credit: Unsplash and Getty Images)
सब्जियों के छिलकों में कई तरह के मिनरल्स और फाइबर होते हैं, जो मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं. इन छिलकों को कंपोस्ट बनाकर इस्तेमाल करें या गमले की मिट्टी में थोड़ी मात्रा में दबाकर दें. ध्यान रखें कि सड़े-गले हिस्से न हों. ( Credit: Unsplash and Getty Images)4 / 5
चावल का पानी स्टार्च और कुछ मिनरल्स से भरपूर होता है, जो पौधों की ग्रोथ में मदद करता है. चावल धोने के बाद जो पानी बचता है, उसे फेंकने की बजाय ठंडा करके पौधों में डालें.  ध्यान रखें कि इसमें नमक या मसाले न हों. ( Credit: Unsplash and Getty Images)
चावल का पानी स्टार्च और कुछ मिनरल्स से भरपूर होता है, जो पौधों की ग्रोथ में मदद करता है. चावल धोने के बाद जो पानी बचता है, उसे फेंकने की बजाय ठंडा करके पौधों में डालें. ध्यान रखें कि इसमें नमक या मसाले न हों. ( Credit: Unsplash and Getty Images)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *