सनातन महापरिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएम रावत ने दी जानकारी
श्रद्धालुओं की सुविधाएं और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे
लखनऊ। सनातन महापरिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएम रावत को आगामी कुंभ 2027 हरिद्वार की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के लिए 25 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास, देहरादून पर बुलाया गया है। इस मुलाकात में विशेष रूप से ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधाएं और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएम रावत ने बताया कि कुंभ 2027 एक वैश्विक स्तर का आयोजन होगा। जिसमें लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। इसके सफल संचालन के लिए अग्रिम योजनाएं और ठोस रणनीतियां बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि परिषद सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास करेगी। इसके साथ ही रावत ने जानकारी दी कि 25 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सनातन महा परिषद भारत द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में सनातन संस्कृति, धर्म और अध्यात्म के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ाना है। परिषद जल्द ही इस कार्यक्रम का विस्तृत शेड्यूल जारी करेगी।