किसानों व गरीबों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सभी पात्रों को जनकल्याणकारी एवं सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए:केशव प्रसाद मौर्य

Anoop

January 2, 2026

उपमुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं कंबल वितरित किए

विकास व निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

लखनऊ/श्रावस्तीउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद श्रावस्ती में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी एवं सोशल सेक्टर की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों व गरीबों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसान हितों को सर्वोपरि रखा जाए। साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुँचाया जाए।

उपमुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं कंबल वितरित किए। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। श्री मौर्य ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि विगत दिनों प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठकों में दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ समय से मिले, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रभावी कार्य कर श्रावस्ती को आकांक्षी जनपदों की श्रेणी से विकसित जनपदों की श्रेणी में लाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएँ। सरकार अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। किसी भी पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने दिया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए विशेष रुचि के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता में श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। श्रावस्ती भगवान बुद्ध की पावन भूमि है, जहाँ 42 देशों के बौद्ध मठ स्थित हैं। यहाँ पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं, इसलिए रेल और हवाई नेटवर्क को मजबूत करने को सरकार ने प्राथमिकता दी है, जिससे जनपद का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र, विधायक रामफेरन पाण्डेय, डॉ. मिश्रीलाल वर्मा, सुभाष सत्या, पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *