मॉडर्न अकादमी, गोमती नगर के एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस इंडोर तरणताल में हुई द्वितीय एसएनआई स्विमिंग प्रतियोगिता–25

लखनऊ। मॉडर्न अकादमी, गोमतीनगर स्थित लखनऊ स्थित एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के इंडोर तरणताल में आयोजित द्वितीय एसएनआई स्विमिंग प्रतियोगिता–25 में काज़ी ज़ीशान तनवीर (अंडर-15 बालक वर्ग) और जोया (अंडर-12 बालिका वर्ग) ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतकर प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया। दोनों खिलाड़ियों ने सभी फ्री स्टाइल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतते हुए शानदार प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया और जल क्रीड़ा में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक सुनील तुली ने उद्घाटन करते हुए कहा कि एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस जैसे प्लेटफॉर्म युवाओं को खेलों में तराशने और उन्हें उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसएनआई सेंटर एवं स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक डा. आनंद किशोर पांडेय ने कहा कि खेलों में भाग लेना ही सबसे बड़ी जीत है। ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन को जन्म देते हैं। प्रतियोगिता के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय तैराकी खिलाड़ी गरिमा कपूर ने विजयी प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में कोच विवेक सिंह, सेन्टर मैनेजर अंकिता सिंह, और वॉलंटियर्स परवीन अख्तर, आकाश श्रीवास्तव, शाहरुख खान का अहम योगदान रहा।
इन्होंने मारी बाजी
अंडर-15 बालक फ्री स्टाइल में 25 मीटर:- स्वर्ण : काजी ज़ीशान तनवीर, रजत : मो. अबी शेख, कांस्य : दिव्यांश राय । 50 मीटर: – स्वर्ण : काज़ी ज़ीशान तनवीर, रजत: मो. अबी शेख, कांस्य : दिवांश रॉय रहे। 100 मीटर: – स्वर्ण : काजी ज़ीशान तनवीर, रजत : मो. अबी शेख रहे। अंडर-12 बालिका फ्री स्टाइल में 25 मीटर: – स्वर्ण : जोया, रजत : अनीता चौधरी, कांस्य : तनिष्का शर्मा। 50 मीटर: – स्वर्ण : जोया, रजत: अनिका चौधरी, रजत: तनीषा शर्मा । 100 मीटर:- स्वर्ण : जोया, रजत: अनिका चौधरी, कांस्य : आरोही गुप्ता