काकोरी के अमर शहीदों की स्मृति में 37वीं साइकिल यात्रा श्रद्धा और संकल्प के साथ संपन्न

Anoop

December 20, 2025

नुक्कड़ नाटकों व जनगीतों ने जगाया देशभक्ति का भाव, इतिहासकार रवि भट्ट ने दिखाई हरी झंडी

साइकिल यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं, कलाकारों, पत्रकारों, संस्कृतिकर्मियों और आम नागरिकों ने भाग लिया

लखनऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों की स्मृति में उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद द्वारा आयोजित 37वीं साइकिल यात्रा शुक्रवार को पूरे उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुई। यह यात्रा नेताजी सुभाष चौक (हनुमान सेतु) से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक, काकोरी तक निकाली गई। यात्रा को प्रख्यात इतिहासकार रवि भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

साइकिल यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं, कलाकारों, पत्रकारों, संस्कृतिकर्मियों और आम नागरिकों ने भाग लिया और काकोरी के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद के प्रमुख एवं वरिष्ठ नाट्यकर्मी अनिल मिश्र ‘गुरुजी’ तथा संस्था के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह ने इतिहासकार रवि भट्ट को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

अनिल मिश्र ‘गुरुजी’ ने कहा कि काकोरी कांड अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला देने वाली ऐतिहासिक घटना थी। काकोरी के युवा क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों का खजाना लूटकर न केवल एक साहसिक कार्रवाई की, बल्कि स्वतंत्र भारत के संघर्ष को नई दिशा दी। यह घटना आज भी युवाओं को साहस, संगठन और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देती है।

इतिहासकार रवि भट्ट ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ब्रिटिश सत्ता को सीधी चुनौती देने वाला निर्णायक कदम था। इस घटना ने यह सिद्ध कर दिया कि संगठित क्रांतिकारी प्रयास साम्राज्यवादी शासन को हिला सकते हैं। काकोरी कांड के बाद क्रांतिकारी आंदोलन जनआंदोलन का रूप लेने लगा और आम जनता इससे जुड़ती चली गई। यात्रा के दौरान कैसरबाग बस अड्डा, खुनखुन जी कोठी चौराहा (चौक), बालागंज, ठाकुरगंज और दुबग्गा सहित अनेक स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों और जनगीतों की प्रभावी प्रस्तुतियां हुईं। जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा और तालियों के साथ साइकिल यात्रियों का स्वागत किया।

Oplus_131072

उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद की सांस्कृतिक इकाई अमुक आर्टिस्ट ग्रुप के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक हम क्रांति करेंगे” की सशक्त प्रस्तुतियां दीं। नाटक का लेखन एवं निर्देशन संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नाटककार अनिल मिश्र ‘गुरुजी’ ने किया। नाटक से पूर्व प्रस्तुत जनगीतों ने वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।

नाटक में रामचरन, अनामिका सिंह, पूनम विश्वकर्मा, शशांक पांडे, दानिश अली और राहुल प्रताप सिंह ने प्रभावशाली अभिनय किया, जबकि संगीत की जिम्मेदारी प्रेम गौड़ और संतोष शर्मा ने निभाई। शाम को यात्रा शहीद स्मारक, काकोरी पहुंची, जहां सभी प्रतिभागियों ने अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां आयोजित भावपूर्ण सभा में गीतों, कविताओं और वक्तव्यों के माध्यम से काकोरी के शहीदों को नमन किया गया।

Oplus_131072

कार्यक्रम में के.के. शुक्ल, सोनल ठाकुर, राजेन्द्र सोनकर, अर्चना जैन, रीता सिंह, राकेश वर्मा, शायर अरविन्द असर, कंवलजीत, अभय शुक्ल, नागपाल, शिवकुमार यादव, कृष्णानंद राय, राकेश राय, राजवीर रतन, राजा भाई सहित अनेक कलाकार, बुद्धिजीवी और संस्कृतिकर्मी उपस्थित रहे। साइकिल यात्रा ने सभी को शहीदों के सपनों का भारत बनाने के संकल्प के साथ लौटने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *