काकोरी के अमर शहीदों की स्मृति में 37वीं साइकिल यात्रा 19 दिसंबर को

Anil Mishra

December 16, 2025

विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक व जनगीतों की होंगी प्रस्तुतियां
शहर के इतिहासकार रवि भट्ट यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

लखनऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों की स्मृति में उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद की 37वीं साइकिल यात्रा 19 दिसंबर को निकाली जाएगी। यात्रा को शहर के इतिहासकार रवि भट्ट हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। संस्था प्रमुख एवं वरिष्ठ नाट्यकर्मी अनिल मिश्र ‘गुरुजी’ ने बताया कि यह साइकिल यात्रा पिछले 36 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है। यात्रा 19 दिसंबर को प्रातः 10 बजे नेताजी सुभाष चौक (परिवर्तन चौक के निकट) से प्रारंभ होगी।

यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक और जनगीतों की प्रस्तुतियां होंगी। उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद की सहयोगी संस्था अमुक आर्टिस्ट ग्रुप के कलाकार अनिल मिश्रा ‘गुरुजी’ के लेखन एवं निर्देशन में नुक्कड़ नाटक “हम क्रांति करेंगे” का मंचन करेंगे। नाटक में रामचरन, अनामिका सिंह, पूनम विश्वकर्मा, शशांक पांडे, दानिश अली और राहुल प्रताप सिंह अभिनय करेंगे, जबकि संगीत की जिम्मेदारी प्रेम गौड़ एवं संतोष शर्मा संभालेंगे।

36 वर्षों से निरंतर निकल रही यात्रा

अनिल मिश्रा गुरू जी ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष नेताजी सुभाष चौक निकट परिवर्तन चौक से शहीद स्मारक तक निकलती है। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गों से लोग जुटते हैं। जगह-जगह सांस्कृतिक सभाएं कर नुक्कड़ नाटक व जनगीतों की प्रस्तुतियां होतीं हैं। काकोरी शहीद स्मारक पहुंचकर सभा की जाती है। काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की जाती है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *