कला निकेतन सोसायटी, उत्तर प्रदेश की राज्य ललित कला अकादमी में हुआ आयोजन
12 अक्टूबर तक लगी प्रदर्शनी, दिखा भारतीय कला, परंपरा-आधुनिकता का समन्वय
लखनऊ। आयोजित चार दिवसीय अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी कलांश का समापन हुआ। रविवार को कला निकेतन सोसायटी की इस प्रदर्शनी का आयोजन राज्य ललित कला अकादमी, लाल बारादरी भवन, कैसरबाग में हुआ। चार दिवसीय यह प्रदर्शनी 9 से 12 अक्टूबर तक भारतीय कला, परंपरा और आधुनिकता के समन्वय का एक अद्वितीय उदाहरण बनी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अभिनेता डॉ. अनिल रस्तोगी, अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चित्रकार, कानपुर की डॉ. पूर्णिमा तिवारी, विशिष्ट अतिथि सचिव, कला निकेतन सोसायटी दीपक कुमार गुप्ता व उपाध्यक्ष, कला निकेतन सोसायटी ) उमेश गुप्ता, वरिष्ठ चित्रकार प्रो. राजेंद्र प्रसाद और प्रो. सुनीता शर्मा समेत अनेक कलाकार मौजूद रहे। डॉ. अनिल रस्तोगी ने कहा कि कला समाज की संवेदना को जीवित रखती है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी अभिव्यक्ति का मंच और दिशा दोनों प्रदान करते हैं। ‘कलांश 2.0’ भारतीय कला जगत में एक प्रेरणादायक पहल है।
प्रदर्शनी में लखीमपुर,बस्ती ,सीतापुर, कानपुर, लखनऊ, बनारस, इलाहाबाद सहित पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ जैसे विभिन्न राज्यों के देशभर के कलाकारों की कृतियों से कला की विविधता और गहराई को प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी के दौरान देशभर के कलाकारों की चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी और डिजिटल आर्ट की कृतियों ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।
सोसायटी के मार्गदर्शक एवं कला प्रमोटर राजेंद्र मिश्रा ने सबका आभार जताया। उन्होंने कहा कि कलांश 2.0 केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि यह कलाकारों के संवाद, अनुभव और सीख का उत्सव है, जो भविष्य में भारतीय कला को नई दिशा देगा। हर्षिका सिंह, मानसी मौर्य, शिवम वर्मा, और अन्य में विमल प्रकाश, आलोक कुमार, अभिनव दीप सहित कला निकेतन सोसायटी की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

- यह हुए सम्मानित
समारोह में कला निकेतन सोसायटी की ओर से कलश रत्न सम्मान से डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता (बनारस), रंग साधना सम्मान से आरेंद्र चौधरी (लखनऊ), भजनलाल वर्मा स्मृति युवा कला प्रेरणा सम्मान से सुरेश कुमार सौरभ (बनारस) एवं विवेकानंद रजक (छत्तीसगढ़) समेत 20 आमंत्रित कलाकारों व 45 युवा कलाकारों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।