कर्नल एस.एन. मिश्रा मेमोरियल बॉक्स क्रिकेट : जयपुरिया B और अंकराइट पीसी अकादमी क्वार्टर फ़ाइनल में

Anoop

November 28, 2025
  • पूल ‘C’ के छह रोमांचक मुकाबलों में दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन

लखनऊ। 21वें कर्नल एस.एन. मिश्रा OBE मेमोरियल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को पूल ‘C’ के तहत छह लीग मैच खेले गए, जहां प्रत्येक टीम ने तीन-तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया। पहले मैच में सेठ एम.आर. जयपुरिया B (गोयल कैंपस) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और अंकराइट पी.सी. अकादमी को 16 रन से हराया।

दूसरे मुकाबले में अंकराइट पी.सी. अकादमी ने स्काई पब्लिक स्कूल को 20 रन से परास्त किया। तीसरे मैच में कर्नल एस.एन. मिश्रा कॉलेज ने स्काई पब्लिक स्कूल को 3 रन से मात दी। चौथे मुकाबले में अंकराइट पी.सी. अकादमी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जयपुरिया B (गोयल कैंपस) को 12 रन से हराया। पाँचवें मैच में जयपुरिया B ने स्काई पब्लिक स्कूल को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की, वहीं दिन के आखिरी मैच में अंकराइट पी.सी. अकादमी ने कर्नल एस.एन. मिश्रा B को 4 विकेट से पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया।

सभी मैचों के बाद सेठ एम.आर. जयपुरिया B (गोयल कैंपस) और अंकराइट पी.सी. अकादमी ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री पूजा सिंह ने ‘मैन ऑफ द मैच’ खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, छात्र तथा छात्राएँ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 तीसरे मैच में कर्नल एस.एन. मिश्रा कॉलेज ने स्काई पब्लिक स्कूल को 3 रन से मात दी। चौथे मुकाबले में अंकराइट पी.सी. अकादमी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जयपुरिया B (गोयल कैंपस) को 12 रन से हराया। पाँचवें मैच में जयपुरिया B ने स्काई पब्लिक स्कूल को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की, वहीं दिन के आखिरी मैच में अंकराइट पी.सी. अकादमी ने कर्नल एस.एन. मिश्रा B को 4 विकेट से पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया।

  • (गोयल कैंपस) और अंकराइट पी.सी. अकादमी क्वार्टर फ़ाइनल में  

सभी मैचों के बाद सेठ एम.आर. जयपुरिया B (गोयल कैंपस) और अंकराइट पी.सी. अकादमी ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री पूजा सिंह ने ‘मैन ऑफ द मैच’ खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, छात्र तथा छात्राएँ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *