कमिश्नर की अध्यक्षता में गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाने की बैठक

Anoop

December 4, 2025
  • नालों, सीवर और तटीय क्षेत्रों की सफाई पर विशेष निर्देश
  • औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण और जल निगम की जवाबदेही सुनिश्चित

लखनऊ। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में गोमती नदी की स्वच्छता एवं पुनरोद्धार कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने और नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु आज आयुक्त कक्ष कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर नगर आयुक्त, सिंचाई विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जल निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि नदी में गिरने वाले सभी नालों का शत-प्रतिशत शोधन सुनिश्चित किया जाए। सभी अनटैप्ड और आंशिक रूप से टैप्ड नालों के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए।

जल निगम को निर्देशित किया गया कि नगरीय क्षेत्रों में लगी सीवर लाइनों की स्थिति, शेष कार्य और गैप की सूची तीन दिवस में प्रस्तुत की जाए। क्षतिग्रस्त सीवर लाइन से नदी में अशोधित पानी के प्रवाह को रोकने के लिए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। नगर निगम को नदी तट, घाट और किनारों की नियमित सफाई और प्लास्टिक/ठोस अपशिष्ट के निस्तारण पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को औद्योगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण, बीओडी, सीओडी और फिकल क्लोरीफॉर्म परीक्षण सुनिश्चित करने और किसी भी उद्योग द्वारा नदी में अपशिष्ट छोड़ने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जल निगम ने बताया कि 32 नाले गोमती में गिरते हैं, जिनमें से 26 नाले टैप्ड हैं। मण्डलायुक्त ने शेष नालों को भी टैप्ड कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 730 MLD डिस्चार्ज में 130 MLD गेप को पूरा करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मण्डलायुक्त ने स्पष्ट किया कि यदि पूरी तैयारी के साथ कार्य नहीं किया गया तो जल निगम नगरीय अधिकारियों को शो-कॉज़ नोटिस जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *