कड़कड़ाती ठंड में गोल्फ का रोमांच: स्ट्राइव गोल्फ कप में वेटरन्स और युवाओं का जलवा

Prashant

December 23, 2025

खेल भावना, पारिवारिक सहभागिता का सम्मान, महिला वर्ग में दिखा उत्साह

स्ट्राइव गोल्फ कप का चौथा संस्करण रविवार को मेप्टा  गोल्फ कोर्स पर सम्पन्न

लखनऊ। कड़कड़ाती ठंड और बादलों के बीच भी गोल्फ प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा। लखनऊ स्थित वेटरन्स थिंक टैंक स्ट्राइव (STRIVE) द्वारा आयोजित स्ट्राइव गोल्फ कप का चौथा संस्करण रविवार को मेप्टा (MEPTA) गोल्फ कोर्स पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह दो दिवसीय टूर्नामेंट “वेटरन्स द्वारा, वेटरन्स के लिए” की भावना पर आधारित रहा, जिसमें महिलाओं और बच्चों के लिए भी ओपन श्रेणी रखी गई थी।

टूर्नामेंट में किशोर खिलाड़ी मास्टर शौर्यवीर नारायण ने शानदार संयम और कौशल का प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च स्टेबलफोर्ड स्कोर बनाया और 0–16 हैंडीकैप श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। ओवरऑल ओपन कैटेगरी में लेफ्टिनेंट कर्नल वी.के. झा ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए प्रतिष्ठित स्ट्राइव गोल्फ कप अपने नाम किया, जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष श्रीवास्तव उपविजेता रहे। इस श्रेणी के पुरस्कार स्ट्राइव के कार्यकारी अध्यक्ष मेजर जनरल अजय चतुर्वेदी ने प्रदान किए।

ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाओं ने सुरुचिपूर्ण विंटर परिधानों में भागीदारी कर प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई। महिला वर्ग का मुख्य आकर्षण 30 फीट की लेडीज पुटिंग प्रतियोगिता रही, जिसमें दीप्ति मेहता ने सटीक पट लगाकर जीत दर्ज की। महिला वर्ग के पुरस्कार वरिष्ठ वेटरन उर्मिला सिंह ने प्रदान किए गए। आयोजन में वरिष्ठता और खेल के प्रति समर्पण को भी विशेष सम्मान मिला। 84 वर्षीय ब्रिगेडियर एच.एस. जोशी को मोस्ट मोटिवेशनल सीनियर वेटरन गोल्फर के खिताब से नवाजा गया। दंपतियों को प्रोत्साहित करने के लिए मोस्ट एक्टिव कपल का पुरस्कार रितु और मेजर जनरल नवनीत नारायण को, जबकि वेटरन्स वर्ग में यह सम्मान पूनम और एयर मार्शल अमित तिवारी को प्रदान किया गया।

हाई-प्रोफाइल मुकाबलों ने बढ़ाया आकर्षण

अंतिम दिन की शुरुआत एक हाई-प्रोफाइल फोर-बॉल मैच से हुई, जिसमें मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, लेफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत सिंह, एयर मार्शल अमित तिवारी और मारुत शुक्ला शामिल रहे। एक अन्य मैच में लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी और पंकज मोतिरमानी ने भी भाग लिया। समापन समारोह में आयोजन सचिव कर्नल आर.पी. सिंह ने मध्य कमान मुख्यालय, मेप्टा, सभी वेटरन्स तथा सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए टूर्नामेंट को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *