एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग 2025 का 13 दिसंबर से आगाज़
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे मुकाबले, 19 दिसंबर को फ्लडलाइट में फाइनल मुकाबला
लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में आयोजित एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 का आगाज़ 13 दिसंबर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। एलएसजेए के सचिव एस.एम. अरशद ने बताया कि लीग का उद्घाटन सुबह 9:30 बजे मुख्य अतिथि पियूष सिंह चौहान, वाइस चेयरमैन, एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा किया जाएगा।
उद्घाटन मुकाबला सुबह 9:45 बजे पिछले सत्र की विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इलेवन और हिंदुस्तान टाइम्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच दोपहर 12:30 बजे मेज़बान एलएसजेए इलेवन और एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स इलेवन के बीच होगा। उन्होंने आगे बताया कि लीग के सह-आयोजक कैवल्य कम्युनिकेशंस हैं। सभी मुकाबले रंगीन जर्सी में सफ़ेद गेंद से खेले जाएंगे। लीग मैच 17 दिसंबर तक चलेंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 18 दिसंबर को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच 19 दिसंबर को शाम 4 बजे फ्लडलाइट्स की रोशनी में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होगा।
लीग के टाइटल स्पॉन्सर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) और योनो एसबीआई हैं। सह-प्रायोजकों में ओमैक्से, शुद्ध मिल्क, इकाना स्पोर्ट्स सिटी, आरईपीएल लखनऊ चैलेंजर्स, क्वाड स्पोर्ट्स, भारत एक्सप्रेस, राधे गारमेंट्स, ज़ेड स्टार फ़र्नीचर, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन, इंसोलॉक्स, उत्तर प्रदेश अंडरवॉटर एंड फिन स्विमिंग एसोसिएशन, दिव्य न्यूज़ नेटवर्क और राज गार्डन मैरिज हॉल शामिल हैं। यह टूर्नामेंट शहर के मीडिया जगत के खिलाड़ियों के बीच खेल भावना और आपसी सौहार्द को मज़बूत करने का माध्यम बनेगा।

