- 13 से 19 दिसंबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा पत्रकारों के बीच मुकाबला
लखनऊ।पत्रकारों के बीच बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग 2025 का फिक्सचर ड्रा कल 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में यह ड्रा दोपहर 2 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में निकाला जाएगा।
आठ टीमें लेंगी हिस्सा
एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद ने बताया कि इस प्रतिष्ठित लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पिछली बार की विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इलेवन और उपविजेता टाइम्स ऑफ इंडिया भी शामिल हैं।
13 से 19 दिसंबर तक मुकाबले
टूर्नामेंट का आयोजन 13 से 19 दिसंबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा।
फाइनल डे-नाइट
लीग का फाइनल मुकाबला 19 दिसंबर को शाम 4 बजे से फ्लड लाइट में दिन-रात्रि प्रारूप में खेला जाएगा।

