एलडीए के खिलाफ धरने में पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश, बोले- जहां से लाभ नहीं मिलता वहीं करते हैं कार्रवाई

Anoop

September 7, 2025

रविवार को एक्सप्रेसवे लखनऊ में एलडीए के खिलाफ चल रहा था धरना  

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हो योगी सरकार पर निशाना साधा  

लखनऊ। एलडीए के खिलाफ धरना दे रहे किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। किसान यूनियन के कार्यकर्ता रविवार को लखनऊ के देवपुर पारा के आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर धरना दे रहे थे। शनिवार को अचानक शुभी ढाबा एवं रेस्टोरेंट के निर्माण को शनिवार शाम एलडीए ने अवैध बताते हुए सीलिंग की कार्यवाई कर दी।

ढाबा मालिक किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भारी संख्या में एलडीए के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एलडीए के खिलाफ हो रहे इस धरने में शामिल हुए। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां से कोई लाभ नहीं मिलता, वहीं कार्रवाई करते हैं। इस दौरान भारी तादाद में किसान मौजूद थे।

ढाबा मालिक अभिषेक रेशू यादव ने लखनऊ विकास प्राधिकरण पर मनमानी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि एलडीए ने बिना कोई नोटिस और सूचना दिए ही सील करने की कार्रवाई कर दी। जिससे एलडीए के खिलाफ किसान यूनियन के बैनर तले धरना दिया जा रहा है। अगर अनावश्यक कार्रवाई न रूकी तो धरना अनिश्चित कालीन चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *