कैडेटों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा, कैडेटों ने सृजनशीलता और जोश दिखाया
लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ की एनसीसी इकाई (20 यूपी गर्ल्स बटालियन, लखनऊ से संबद्ध) ने एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय रहा – “सेवा, अनुशासन और राष्ट्र प्रथम”, जिसका उद्देश्य कैडेटों में राष्ट्रीय मूल्यों और जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना था।
कार्यक्रम का संचालन ए.एन.ओ. लेफ़्टिनेंट डॉ. बुशरा अलवेरा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में दायित्व-बोध, अनुशासन और राष्ट्र-समर्पण की भावना विकसित करने का एक प्रभावी माध्यम है। प्रतियोगिता में कैडेटों ने उत्साह के साथ भाग लिया। पोस्टरों में राष्ट्रीय एकता, सेवा-भाव, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संदेश स्पष्ट रूप से उभरा। सादगी, सृजनशीलता और संदेश की स्पष्टता इन पोस्टरों की प्रमुख विशेषताएँ रहीं।

समापन पर सम्मान और प्रोत्साहन
कार्यक्रम के समापन पर लेफ़्टिनेंट डॉ. बुशरा अलवेरा ने सभी कैडेटों के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें एनसीसी दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि कैडेट इसी उत्साह और अनुशासन के साथ आगे बढ़ते रहें।

