अनुशासन व सृजनात्मक व्यक्तित्व पर व्याख्यान, उत्कृष्ट कैडेट्स सम्मानित
रंगारंग प्रस्तुतियों से सजी क्लोजिंग सेरेमनी, 470 कैडेट्स को मिले प्रमाण पत्र
लखनऊ। लाला महादेव महाविद्यालय, गोसाईगंज में आयोजित एनसीसी कैंप के नवें दिन उत्तर प्रदेश एनसीसी ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान ब्रिगेडियर अतुल कुमार (सेना मेडल) एवं रीना कुमार, प्रतिष्ठित शिक्षाविद् व सृजनात्मक पेशेवर द्वारा कैडेट्स को संबोधित किया गया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सृजनात्मक व्यक्तित्व के विकास पर विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर कैंप में विशिष्ट योगदान देने वाले कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिनमें पाकी भारद्वाज, आस्था राय, सुहानी सहित अन्य कैडेट्स शामिल रहे।
शाम को सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर महाविद्यालय के प्रबंधक अमरीश कुमार वर्मा ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पंजाबी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, पहाड़ी नृत्य, संस्कृत श्लोक, गायन सहित विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे कैडेट्स में ‘अनेकता में एकता’ की भावना सशक्त हुई।
सैनिकों के जीवन पर आधारित नाटिका ने दर्शकों में देशभक्ति की भावना भर दी, अंबिका प्रसाद वर्मा की मंच प्रस्तुति ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा।
रंगारंग कार्यक्रम के उपरांत सभी कैडेट्स को कैंप प्रमाण पत्र वितरित कर क्लोजिंग सेरेमनी संपन्न हुई। कार्यक्रम में डिप्टी कैंप कमांडेंट कविता रामपुत्रा, एएनओ लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा, लेफ्टिनेंट स्तुति बाजपेई, फर्स्ट ऑफिसर स्वामी यादव, फर्स्ट ऑफिसर अभिलाषा सिंह गंगवार, जीसीआई शालिनी यादव, सीटीओ शिवानी विनीता, लगभग 20 पीआई स्टाफ, सिविल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। करीब 470 कैडेट्स ने नौ दिनों के कड़े प्रशिक्षण के बाद इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

