पार्टी हर जिले में एक अलग-अलग मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी, अखिलेश ने एक्स पर दिए विचार
समाजवादी सरकार बनने पर इन सभी वादों को पूरा करने का घोषणा पत्र में होगा मजबूत वादा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की विशेष रणनीति तैयार की, जिलेवार घोषणापत्र जारी कर चुनावी वादे किए जाएंगे। यह वादा भी किया जाएगा कि समाजवादी सरकार बनने पर इन सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा-वृंदावन, हाथरस और आगरा जिलों के लिए स्थानीय घोषणापत्र जारी करने की घोषणा की।
उन्होंने एक्स पर कहा है कि लोकल मैनिफेस्टो एक सार्थक पहल है, जो पूरे प्रदेश के लिए आदर्श मॉडल बनेगी। जब जहां जैसी आवश्यकता होगी, इसी तरह के लोकल मैनिफेस्टो बनाकर स्थानीय महत्व के मुद्दों सड़क, फ्लाई ओवर, बिजली, पानी, जलभराव, ट्रैफिक जाम, पक्की गलियों व अन्य ढांचागत विकास के लिए योजना बनाई जाएगी। सरकार बनने पर उन्हें पूरा किया जाएगा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी के स्थान विशेष के लोकल मैनिफेस्टो (घोषणापत्र) जारी करना का फैसला समय की मांग है। इन स्थानों पर वर्चस्ववादियों ने उत्पीड़नकारी सामाजिक भेदभाव की निंदनीय परिस्थितियां पैदा की हैं। इन स्थानों पर जान बूझकर आर्थिक गतिविधियां बंद की जा रहीं हैं और रोजगार व आय के साधन घट रहे हैं। इतना ही नहीं वहां संरचनात्मक सुधारों की मांग की अनदेखी की जा रही है।
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक स्थानीय घोषणापत्र में उस जिले के उन सभी मुद्दों को शामिल किया जाएगा, जिनकी मांग स्थानीय लोग समय-समय पर करते रहे हैं। सपा की टीमें जिलों में जाकर सर्वे भी करेंगी। स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों से मिलकर संपर्क करेंगी।