उत्तर प्रदेश में ठंड से बड़ा आदेश: 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद

Anoop

January 2, 2026

यूपी में शीतलहर का असर: सभी बोर्ड के विद्यालयों में छुट्टी का ऐलान

माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पांच जनवरी तक छुट्टी के लिए निर्देश जारी किए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालय और कॉलेज 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूलों पर लागू होगा।

प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय शीतलहर की चपेट में हैं। इसे देखते हुए पहले ही सोमवार से बृहस्पतिवार तक 12वीं तक के विद्यालयों में छुट्टी की गई थी। शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, लेकिन तेज ठंडी हवाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी स्कूलों को अगले तीन दिन तक बंद रखने का निर्देश दिया।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने माध्यमिक विद्यालयों और बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में भी 5 जनवरी तक छुट्टी का आदेश जारी किया। अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहकर स्थिति पर नजर रखने और आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह भी कहा है कि स्कूलों के बंद रहने के दौरान बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान वे घर पर ही सुरक्षित रहें और ठंड के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय अपनाएं।

इस आदेश के बाद प्रदेश के सभी शिक्षक, छात्र और अभिभावक ठंड से होने वाली परेशानियों से सुरक्षित रह पाएंगे और स्कूलों की गतिविधियां मौसम सामान्य होने पर फिर से नियमित रूप से चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *