उत्तर प्रदेश महिला टीम की शानदार शुरुआत, पश्चिम बंगाल को 32–21 से हराया

Anoop

December 6, 2025

37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन

यूपी की महिला टीम का विजयी आगाज, पश्चिम बंगाल 32–21 से पराजित

लखनऊमेजबान उत्तर प्रदेश ने 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप के महिला वर्ग में धमाकेदार शुरुआत करते हुए पश्चिम बंगाल को 32–21 से हराकर विजयी आगाज किया। पुरुष वर्ग में राजस्थान व सीआईएसएफ तथा महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित इस चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है।

महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम शुरुआत में पश्चिम बंगाल से पिछड़ गई थी, लेकिन बेहतरीन रणनीति और चुस्त खेल की बदौलत यूपी ने जोरदार वापसी करते हुए मध्यांतर तक 16–12 की बढ़त बना ली और अंत तक मुकाबला 32–21 से अपने नाम किया। यूपी की ओर से खुशबू ने सर्वाधिक 12 गोल किए। राजपति ने 6, नैना व रेशमा ने 4–4, प्रीति ने 3 तथा सुमन ने 2 गोल दागे। पश्चिम बंगाल की ओर से बी. राभा व अनीशा ने 6–6 गोल किए, जबकि श्वेता व मनीषा ने 3–3 गोल किए।

चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अलका दास (चांसलर, बीबीडी यूनिवर्सिटी एवं अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा यूपी बनाम पश्चिम बंगाल महिला मैच का टॉस कराकर किया। उन्होंने कहा कि “फेडरेशन कप देश की शीर्ष टीमों का संगम है, जो उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का सशक्त मंच प्रदान करता है। उत्तर प्रदेश को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी का अवसर मिलना गर्व की बात है।”

इससे पूर्व हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उप्र हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय, तथा सचिन चौधरी, प्रवीण सिंह, प्रांजल तिवारी, मो. तौहीद समेत अनेक पदाधिकारी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

पुरुष व अन्य महिला मुकाबले

पुरुष वर्ग में राजस्थान ने पंजाब को 35–25 से हराया। राजस्थान की ओर से रोहिताष ने 12 गोल किए, जबकि पंजाब से जगनीत सिंह ने 10 गोल किए। अर्धसैनिक बलों की टक्कर में सीआईएसएफ ने बीएसएफ को 29–28 से हराया। महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश ने बीएसएफ को 29–11 से पराजित किया। हिमाचल से भावना ने 5, प्रियंका व गुलशन ने 4–4 गोल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *