उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में एक पाली में 2382 केंद्रों में परीक्षा
फेस रिकग्नीशन, बायोमेट्रिक सत्यापन, कड़ी तलाशी के बाद प्रवेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में एक पाली में 2382 केंद्रों में परीक्षा है। आरओ-एआरओ परीक्षा यूपी के सभी जिलों में आयोजित की जा रही है। यह पहली बार है कि यह परीक्षा सिर्फ एक पाली में होगी। हर परीक्षा केंद्र में केंद्र में केंद्र व्यवस्थापक के अलावा दो मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। यह परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक आयोजित होगी। प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस परीक्षा के लिए 2382 केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया है। साढ़े नौ बजे की परीक्षा के लिए गेट से एंट्री साढ़े आठ बजे होनी है। सभी केंद्रों पर फेस रिकग्नीशन, बायोमेट्रिक सत्यापन और कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा रविवार सुबह से जिले के 13 केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। एक पाली में हो रही इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सुबह 8 बजे से ही केंद्रों पर जुटने लगे। सभी केंद्रों पर फेस रिकग्नीशन, बायोमेट्रिक सत्यापन और कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।
अमेठी के जिले भर के 13 परीक्षा केंद्रों पर 5376 अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। केंद्रों के बाहर महिला और पुरुष कांस्टेबलों की अलग-अलग टीमें तैनात हैं। परीक्षार्थियों के सामान के लिए काउंटर बनाए गए हैं और फोटोस्टेट की दुकानें बंद रखी गई हैं। प्रवेश से पहले सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में गहन तलाशी ली जा रही है। डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रशिक्षित कक्ष निरीक्षक, पुलिस बल और मोबाइल सचल दल की तैनाती की गई है। हर गतिविधि पर जिला मुख्यालय स्थित मॉनिटरिंग सेल से लाइव नजर रखी जा रही है।